Viral Video: समस्तीपुर के अमरजीत जयकर की रूहानी आवाज के मुरीद हुए सोनू सूद, एक्टर ने दिया ये बड़ा ऑफर!
Amarjeet Jaikar Viral Video बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उनकी आवाज सुन सोनू सूद भी उनके दीवाने हो गए। ऐसे में अब सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Amarjeet Jaikar Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों की तादाद में वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है। ऐसे में कब किसकी किस्मत चमक जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। ये कहना सही है कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचता है।
ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर के साथ हुआ है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अमरजीत जयकर के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे यह गाना गाते नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने खुद दावा किया है कि सोनू सूद की तरफ से उन्हें एक बड़ा ऑफर मिला है।
गाया 'दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे' गाना
अमरजीत जयकर इस वीडियो में हाथ में ब्रश लेकर आनंद राज आनंद का गाया फिल्म मस्ती का गाना "दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे" गाते नजर आ रहे हैं। उनका आवाज लाखों लोगों को पसंद आ रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
बिहार में टैलेंट का कमी थोड़े हैं, बिना किसी ऑटो ट्यून के कितना गजब आवाज हैं ❤️👌 pic.twitter.com/VxCjf9N65S
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 19, 2023
सोनू सूद ने अमरजीत की वीडियो पर किया रिएक्ट
बस फिर क्या अमरजीत की गायकी और रूहानी आवाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है। जो पर्दे पर भी नजर आ सकते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद अमरजीत ने कहा है। दरअसल, बॉलीवुड के हीरो यानी सोनू सूद अब अमरजीत के लिए एक फरिश्ता बने हैं। उन्होंने अमरजीत का वीडियो सुन उन्हें एक बड़ा ऑफर दिया है।
एक बिहारी , सौ पे भारी। https://t.co/ZsHwTwTHZL
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2023
सोनू सूद ने अमरजीत के गाने को ट्वीट करके उनकी तारीफ में लिखा था एक बिहारी सौ पे भारी। इतना ही नही सिंगर सोनू निगम ने भी इस बिहारी सिंगर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए। अमरजीत ने वीडियो जारी कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने बताया है कि सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है।
फिल्म फतेह में गाना गाएंगे अमरजीत !
खबरों के मुताबिक अमरजीत को सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं आने वाली 27 और 28 फरवरी अमरजीत मुंबई में एक्टर की टीम से मुलाकात करेंगे। गांव की गलियों से निकलकर अमरजीत अब सपनों की नगरी मुंबई में उड़ान उड़ने को तैयार हैं। बता दें इससे पहले बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया था।
बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर की आवाज़ को मिला देश के रियल नायक का साथ, इस मतलबी दुनिया में @SonuSood सर आप फरिश्ता हो, पूरे भारत को आप पर गर्व है..
जय हिंद ...🇮🇳 @Shivsha17131965https://t.co/cfVz4PC42Q pic.twitter.com/9cO208vzro
— Chandan Pandey(चंदन पांडेय) (@Realchandan21) February 21, 2023
यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर? पर्दे पर जड़ेंगे चौके-छक्के
यह भी पढ़ें- kangana Ranaut: भड़कीं कंगना ने अमिताभ बच्चन को कहा 'बॉलीवुड माफिया गैंग्स', पूछा- सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।