Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: समस्तीपुर के अमरजीत जयकर की रूहानी आवाज के मुरीद हुए सोनू सूद, एक्टर ने दिया ये बड़ा ऑफर!

    Amarjeet Jaikar Viral Video बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उनकी आवाज सुन सोनू सूद भी उनके दीवाने हो गए। ऐसे में अब सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 23 Feb 2023 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    Samastipur, Amarjeet Jaikar, Amarjeet Jaikar Viral Video, Sonu Sood, Amarjeet Jaikar And Sonu Sood, Amarjeet Jaikar Samastipur, Amarjeet Jaikar Video

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Amarjeet Jaikar Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों की तादाद में वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है। ऐसे में कब किसकी किस्मत चमक जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। ये कहना सही है कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर के साथ हुआ है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अमरजीत जयकर के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे यह गाना गाते नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने खुद दावा किया है कि सोनू सूद की तरफ से उन्हें एक बड़ा ऑफर मिला है।

    गाया 'दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे' गाना

    अमरजीत जयकर इस वीडियो में हाथ में ब्रश लेकर आनंद राज आनंद का गाया फिल्म मस्ती का गाना "दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे" गाते नजर आ रहे हैं। उनका आवाज लाखों लोगों को पसंद आ रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

    सोनू सूद ने अमरजीत की वीडियो पर किया रिएक्ट

    बस फिर क्या अमरजीत की गायकी और रूहानी आवाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है। जो पर्दे पर भी नजर आ सकते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद अमरजीत ने कहा है। दरअसल, बॉलीवुड के हीरो यानी सोनू सूद अब अमरजीत के लिए एक फरिश्ता बने हैं। उन्होंने अमरजीत का वीडियो सुन उन्हें एक बड़ा ऑफर दिया है।

    सोनू सूद ने अमरजीत के गाने को ट्वीट करके उनकी तारीफ में लिखा था एक बिहारी सौ पे भारी। इतना ही नही सिंगर सोनू निगम ने भी इस बिहारी सिंगर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए। अमरजीत ने वीडियो जारी कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने बताया है कि सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है।

    फिल्म फतेह में गाना गाएंगे अमरजीत !

    खबरों के मुताबिक अमरजीत को सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है।  इतना ही नहीं आने वाली 27 और 28 फरवरी अमरजीत मुंबई में एक्टर की टीम से मुलाकात करेंगे।  गांव की गलियों से निकलकर अमरजीत अब सपनों की नगरी मुंबई में उड़ान उड़ने को तैयार हैं।  बता दें इससे पहले बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया था। 

    यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर? पर्दे पर जड़ेंगे चौके-छक्के

    यह भी पढ़ें- kangana Ranaut: भड़कीं कंगना ने अमिताभ बच्चन को कहा 'बॉलीवुड माफिया गैंग्स', पूछा- सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?