Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम में जब पैंट उतारी गई...' Sonu Nigam ने FIR होने के बाद दी सफाई, वीडियो संदेश जारी कर बताई पूरी बात

    सिंगर सोनू निगम विनादों में फंस गए हैं। बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनके बयान के बाद काफी विवाद हुआ है। विवाद ने तूल पकड़ लिता तो सिंगर को वीडियो संदेश जारी कर इस पर अपनी सफाई देने पड़ी। एक्टर ने पूरे मामले को समझाते हुए बात की और कहा कि वो किसी की धमकी बर्दाशत नहीं करेंगे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 03 May 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    सोनू निगम ने दी अपनी सफाई (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले सोनू निगम काफी ज्यादा सुर्खियों में थे। बेंगलुरु कॉन्सर्ट का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। कॉन्सर्ट में एक फैन को वो डांट रहे थे, जो उनसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहा था। गायक के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को याद दिलाना जरूरी - सोनू 

    शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी है। वीडियो में सोनू कहते हैं,"सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप थे जो वहां पे चिल्ला रहे थे। वास्तव में, वहां के हजारों लोग उनको मना भी कर रहे थे। वहां लड़कियां थीं जो उन्हें चिल्लाने और सीन को डिस्टर्ब न करने के लिए कह रही थीं। उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई थी, तो भाषा नहीं पूछी गई थी।

    यह भी पढ़ें: Sonu Nigam का विवादित बयान बना मुसीबत, कन्नड़ संगठन ने दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

    कन्नड़ लोग प्यार होते हैं - सोनू

    सोनू ने आगे कहा,"कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं। लेकिन, हर जगह और राज्य में कुछ लोग बुरे भी होते हैं इसलिए उन्हें यह बताना जरूरी है कि वे दर्शकों को डरा-धमकाकर आपको गाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट लेकर आया था, लेकिन जो लोग दूसरों को भड़काने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

    धमकी दे रहे थे लोग

    उन्होंने कहा,"कन्नड़ लोग खूबसूरत लोग हैं, इसलिए उनके बारे में सामान्यीकरण न करें। केवल 4-5 लोग थे जिन्होंने मुझे धमकाया, वह भी पहले गाने के बाद। वे मांग नहीं कर रहे थे, वे धमकी दे रहे थे। आप आस-पास के लोगों से पूछ सकते हैं।"

    बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान, जब एक फैन ने 'कन्नड़ कन्नड़' चिल्लाना शुरू कर दिया था। सिंगर ने कहा,"मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले से मैं कन्नड़ गाना गा रहा हूं। वह बहुत बेरहमी से मुझे धमकी दे रहा था, 'कन्नड़, कन्नड़'।"

    यह भी पढ़ें: 'यही कारण है जो पहलगाम में हुआ...', मंच पर खड़े Sonu Nigam को एक छोटे लड़के ने दी धमकी, वायरल हुआ Video