Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप आया मत करो...', राजस्थान के CM पर भड़के Sonu Nigam, शो बीच में छोड़कर जाने पर निकाला गुस्सा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:44 PM (IST)

    Sonu Nigam एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। भजन लाल सोनू निगम के कॉन्सर्ट में आए थे। अब सिंगर ने उन्हें उनके शो में न आने के लिए कहा है।

    Hero Image
    सोनू निगम ने राजस्थान के सीएम पर निकाला गुस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत जगत के दिग्गज गायक सोनू निगम बेहतरीन गायक हैं। मगर कई बार वह अपनी गायिकी से ज्यादा अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में, सोनू निगम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) पर गुस्सा निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोनू निगम का हाल ही में जयपुर में एक शो था, जहां सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई राजनेता पहुंचे थे। मगर शो के बीच में ही सीएम वहां से चले गए। यह चीज सोनू निगम को बहुत बुरी लगी और उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    बीच में शो छोड़कर निकले राजस्थान के सीएम

    सोनू निगम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में उन्होंने कहा, "अभी मैं जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं। बहुत सारे लोग आए थे और बहुत अच्छा शो था। यह प्रतिष्ठित शो था। कोने-कोने से लोग आए थे। सीएम, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। काफी लोग थे। अंधेरे में कुछ लोगों को देख भी नहीं पाया। शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी लोग उठकर चले गए । उनके जाते ही बाकी डेलीकेट्स लोग भी चले गए।"

    यह भी पढ़ें- Sonu Nigam ने आशा भोसले के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, यूजर्स बोले- नेता बनने से कुछ कदम दूर

    Sonu Nigam\

    Sonu Nigam - Instagram

    सोनू निगम ने निकाला अपना गुस्सा

    सिंगर ने आगे कहा, "मेरा एक निवेदन है आप लोगों से कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो लोग क्या करेंगे। वो भी क्या सोचते होंगे। ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है और वहां अगर प्रेसिडेंट बैठा हो और उठ के चला जाए वहां से। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। मेरा निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

    सोनू निगम ने आगे कहा कि वह यह विनम्र निवेदन कर रहे हैं कि वह कलाकारों का अपमान करने की बजाय शो में आया ही न करें। सिंगर ने लिखा, "भारत के सभी सम्मानित राजनेताओं से विनम्र निवेदन है कि कृपया किसी भी कलाकार के कार्यक्रम में शामिल न हों, यदि आपको अचानक बीच में ही जाना पड़े। यह कला, कलाकारों और मां सरस्वती का अपमान है।"

    यह भी पढ़ें- गाते रहे Sonu Nigam, आंखों के सामने पिटता रहा युवक, लाइव कंसर्ट के मंच से Video Viral