Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonnalli Seygall ने यूनीक स्टाइल में रिवील किया बेटी का नाम, पिता का हाथ से नहीं हटेंगी नजरें

    Sonnalli Seygall Announces Unique Baby Girl Name पिछले साल शादी के बंधन में बंधी सोनाली सेहगल ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। हाल ही में कपल ने अपने घर बेबी गर्ल को वेलकम किया था। अब उन्होंने अपनी बेटी का यूनिक नाम सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दिया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 02 Dec 2024 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    सोनाली के घर आई थी नन्ही परी (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sonnalli Seygall Baby Name Reveal: ‘प्‍यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सेहगल पिछले कुछ वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में थीं। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी लाइफ से जुड़े मोमेंट्स शेयर करते देखा जाता था। शादी के 16 महीने बाद, सोनाली और उनके पति अशेश एल सजानी की जिंदगी में बेबी गर्ल आ गई है। सोनाली ने बड़े ही रोचक अंदाज में अपनी बेटी का नाम रिवील किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सोनाली सेहगल की बेटी का नाम?

    सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में सोनाली और अशेश ने मिलकर हार्ट बनाया हुआ है, और दोनों के हाथों के बीच में उनकी बेटी के नन्हे पैर दिखाई दे रहे हैं। इस क्यूट तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम बता दिया है।

    Photo Credit- Instagram

    अशेश के हाथों पर आप एक नाम लिखा हुआ देख सकते हैं जो है ‘शुक्र’। वहीं सोनाली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ शुकर ए सजनानी'।

    ये भी पढ़ें- Vanvaas Trailer Out: इमोशनल कर देगी 'वनवास' की कहानी, दिल को छू जाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

    क्या है नाम के पीछे की कहानी?

    सोनाली ने नाम के पीछे की कहानी का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘शुकर’ का मतलब है “ग्रैटिट्यूड” यानी आभार होता है और यह कुछ ऐसी फीलिंग है जो वह और उनके पति अशेश अपने मन में रखते हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को एक “लिटिल मिरेकल” (छोटा सा चमत्कार) की तरह बताया है। उनकी जिंदगी में बेबी गर्ल किसी आशीर्वादों से कम नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ये विश मांगी कि उनकी बेटी हर पल की खूबसूरती को देख सके।

    Photo Credit- Instagram

    सेलेब्स ने बरसाया एक्ट्रेस बेटी पर प्यार

    सोनाली की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं। सोनाली ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट काफी अलग अंदाज में की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

    सोशल मीडिया पर सभी लोग शुकर के जन्म पर कपल को बधाई दे रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स को बेबी का नाम भी काफी पसंद आ रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala ने दिखाई 'पेली कुथुरु' की झलक, लाल साड़ी और चूड़ियों की टोकरी ने खींचा ध्यान, देखें तस्वीरें