Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेटी के डिप्रेशन को लेकर बोलीं Alia Bhatt की मां Soni Razdan, 'रात को सो नहीं पाती थी...'

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 01:10 PM (IST)

    Shaheen Bhatt Depression Story फिल्म अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट को लेकर खुलकर बातचीत की। साथ ही शाहीन भट्ट के डिप्रेश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बेटी के डिप्रेशन को लेकर बोलीं Alia Bhatt की मां Soni Razdan, 'रात को सो नहीं पाती थी...'

    नई दिल्ली, जेएनएन। निर्देशक महेश भट्ट की पत्नी और अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपनी बड़ी बेटी शाहीन भट्ट के डिप्रेशन को लेकर कहा है कि वो हमेशा अपनी बड़ी बेटी को लेकर चिंतित रहती हैं और हमेशा उसे ताकत देने की कोशिश करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में बेटी शाहीन की किताब को लेकर चर्चा की और बेटी की ओर से डिप्रेशन से की गई लड़ाई को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि शाहीन ने अपनी किताब 'नेवर बीन (अन) हैपियर' में डिप्रेशन के दौरान के अनुभव शेयर किए हैं।

    इस स्थिति से उन्होंने किस तरह खुद को संभाला, इस बार बातचीत करते हुए सोनी ने कहा, 'मैं एक मां हूं। चाहे आलिया हो या शाहीन, किसी भी वक्त अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो मैं ही हूं जिस पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। मैं मां हूं और मेरे बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव स्वाभाविक रूप से बहुत मजबूत है।'

    उन्होंने अपने साथ बीते कई पलों को शेयर करते हुए कहा कि कई बार ऐसा भी होता है, जब मैं परेशान होने की वजह से रात में सो नहीं पाती हूं। खासकर, शाहीन के मामले में, मैं काफी परेशान थीं, क्योंकि इस कम उम्र में उस पर काफी कुछ गुजर रहा था।" उन्होंने आगे कहा, 'एक मां होने के नाते मुझे उस वक्त मजबूत होकर शाहीन की मदद करने और उसे ठीक करने के लिए सही निर्णय लेने की जरूरत थी। मैंने वही किया जो एक मां को करना चाहिए था।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    All mine. Talk about lucky. ❤️

    A post shared by 𝐒𝐡𝐚𝐡𝐞𝐞𝐧 𝐁𝐡𝐚𝐭𝐭 (@shaheenb) on

    वहीं अपनी लेटेस्ट फिल्म 'यॉर्स ट्रली' के बारे में सोनी ने कहा, 'जब मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था तो मैंने फिल्ममेकर से पूछा था- कौन एक मिडिल एज महिला की कहानी जानने में इंट्रेस्टेड होगा? मैं इस कहानी का हिस्सा बनना चाहूंगी, क्योंकि यह कहानी का मुख्य किरदार है, जो पूरे फिल्मी करियर में मुझे किसी ने ऑफर नहीं किया है और कौन इस कहानी को देखने में रूचि दिखाएगा..?

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My sister surprised me with this video about my book a few days ago. To say that it moved and overwhelmed me would be hugely understating things. I have so much gratitude for my family, for their ceaseless support and for how they treat all that I do as undertakings of their own. Thank you for this @aliaabhatt. I love you. Link in Bio. #NeverBeenUnhappier

    A post shared by 𝐒𝐡𝐚𝐡𝐞𝐞𝐧 𝐁𝐡𝐚𝐭𝐭 (@shaheenb) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप