बेटी के डिप्रेशन को लेकर बोलीं Alia Bhatt की मां Soni Razdan, 'रात को सो नहीं पाती थी...'
Shaheen Bhatt Depression Story फिल्म अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट को लेकर खुलकर बातचीत की। साथ ही शाहीन भट्ट के डिप्रेश ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। निर्देशक महेश भट्ट की पत्नी और अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपनी बड़ी बेटी शाहीन भट्ट के डिप्रेशन को लेकर कहा है कि वो हमेशा अपनी बड़ी बेटी को लेकर चिंतित रहती हैं और हमेशा उसे ताकत देने की कोशिश करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में बेटी शाहीन की किताब को लेकर चर्चा की और बेटी की ओर से डिप्रेशन से की गई लड़ाई को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि शाहीन ने अपनी किताब 'नेवर बीन (अन) हैपियर' में डिप्रेशन के दौरान के अनुभव शेयर किए हैं।
इस स्थिति से उन्होंने किस तरह खुद को संभाला, इस बार बातचीत करते हुए सोनी ने कहा, 'मैं एक मां हूं। चाहे आलिया हो या शाहीन, किसी भी वक्त अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो मैं ही हूं जिस पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। मैं मां हूं और मेरे बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव स्वाभाविक रूप से बहुत मजबूत है।'
उन्होंने अपने साथ बीते कई पलों को शेयर करते हुए कहा कि कई बार ऐसा भी होता है, जब मैं परेशान होने की वजह से रात में सो नहीं पाती हूं। खासकर, शाहीन के मामले में, मैं काफी परेशान थीं, क्योंकि इस कम उम्र में उस पर काफी कुछ गुजर रहा था।" उन्होंने आगे कहा, 'एक मां होने के नाते मुझे उस वक्त मजबूत होकर शाहीन की मदद करने और उसे ठीक करने के लिए सही निर्णय लेने की जरूरत थी। मैंने वही किया जो एक मां को करना चाहिए था।'
View this post on Instagram
वहीं अपनी लेटेस्ट फिल्म 'यॉर्स ट्रली' के बारे में सोनी ने कहा, 'जब मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था तो मैंने फिल्ममेकर से पूछा था- कौन एक मिडिल एज महिला की कहानी जानने में इंट्रेस्टेड होगा? मैं इस कहानी का हिस्सा बनना चाहूंगी, क्योंकि यह कहानी का मुख्य किरदार है, जो पूरे फिल्मी करियर में मुझे किसी ने ऑफर नहीं किया है और कौन इस कहानी को देखने में रूचि दिखाएगा..?
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।