Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया' 13 साल की उम्र में हुआ था सोनम कपूर का यौन शोषण, एक्ट्रेस का छलका दर्द

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 03:49 PM (IST)

    Sonam Kapoor Physical abuse सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 13 साल की थी तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी। एक्ट्रेस ने उस हादसे को काफी दर्दनाक और ना भूल पाने वाला बताया था।

    Hero Image
    Sonam Kapoor was Molested at the age of 13

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें बचपन में शोषण का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उस वक्त वो इतनी छोटी थी कि समझ नहीं पाई लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके  साथ कुछ गलत हुआ है। सोनम जब इस दर्दनाक हादसे के बारे में बात कर रही थी तो उनके साथ अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, विद्या बालन और राधिका आप्टे भी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर का छलका था दर्द

    राजीव मसंद से बातचीत में सोनम कपूर ने अपने बचपन के इन कड़वे अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा,  “हर कोई अपने बचपन में किसी न किसी तरह के यौन शोषण से गुजरता है। मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी तो मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी और यह बहुत दर्दनाक था। मैंने इसके बारे में दो साल या तीन साल तक बात नहीं की। मुझे वो घटना आज भी साफ-साफ याद है"।

    13 साल की उम्र में यौन शोषण

    सोनम ने बताया कि यह घटना मुंबई के गेइटी गैलेक्सी थिएटर में हुई थी। जब उनका ग्रुप कुछ स्नैक्स लेने के लिए बाहर निकला था। “एक आदमी था जो पीछे से आया और उसने मेरे बूब्स को जोर से पकड़ लिया और जाहिर है उस समय तो मैं इसनी बड़ी भी नहीं थी। मैं कांपने लगी और  मुझे पता नहीं चला कि क्या हो रहा है और मैं वहीं रोने लगी। मैंने इसके बारे में बात नहीं की। मैं बस वहीं बैठी रही और मैंने फिल्म भी नहीं देखी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने ही कुछ गलत किया है।

    अनुष्का ने भी शेयर किया अनुभव

    स्टेज पर मौजूद दूसरे एक्टर्स भी सहमत थे कि हमारे समाज में ऐसी घटनाएं होती हैं। अनुष्का ने अपने बचपन की एक ऐसी ही घटना को याद किया, जब उनकी दोस्त के साथ छेड़छाड़ हुई थी। उस वक्त अनुष्का की मां ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी गलत तरीके से छुआ गया है। अनुष्का ने बताया कि उस उम्र में वह कन्फ्यूज थीं कि उनकी मां उनसे ऐसे सवाल क्यों पूछ रही हैं।