Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Kapoor की वजह से स्कूल में पिट चुके हैं भाई अर्जुन कपूर, बहन के लिए कर बैठे थे ये बड़ी गलती

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 05:24 PM (IST)

    सोनम कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। हालांकि सोनम की किस्मत रांझणा ने बदली थी। इस मूवी के लिए उन्हें काफी तारीफें बटोरी। कल रविवार को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मानाने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं सोनम की लाइफ से जुड़े कई इंटरेस्टिंग किस्से।

    Hero Image
    सोनम कपूर का जन्मदिन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में स्टार किड्स का जिक्र हो, तो उसमें 'झकास' एक्टर अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। सोनम ने अपने पिता की तरह ही इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई, जो एक्ट्रेस के पिता को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी सोनम के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने अपनी लाइफ में कई अप्स एंड डाउन देखे और बिना हार माने अपनी पहचान बनाई। आज वह एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। 9 जून को एक्ट्रेस अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan से 'बिग बॉस ओटीटी 3' की गद्दी छिनने पर सोनम कपूर का आया रिएक्शन, डैडी अनिल कपूर के लिए कही ये बात

    एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं सोनम

    हालांकि, शुरुआत में सोनम कपूर एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'दिल्ली 6' एक्ट्रेस पहले डायरेक्टर बनना चाहती थीं और उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर ही अपना काम शुरू किया था, लेकिन संजय लीला भंसाली के मनाने के डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने 'सांवरिया' के लिए हां किया था।

    सोनम की वजह से हुई थी कजिन की पिटाई

    सोनम कपूर और अर्जुन कपूर कजिन हैं। दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं। इन दोनों ही स्टार्स ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। एक बार एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि सोनम की वजह से उनकी बचपन में पिटाई हुई थी।

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अर्जुन ने बताया था कि स्कूल में कुछ सीनियर्स ने सोनम के कुछ कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने यह बात मुझे आकर बताई और मुझे गुस्सा आ गया था, जिसकी वजह से मैंने सीनियर को गाली दे थी और इसकी वजह से उस सीनियर ने मुझे मुक्का मार दिया था और गाली देने की वजह से में सस्पेंड हो गया था।

    सोनम ने की थी वेट्रेस की जॉब

    सोनम कपूर ने एक बार अनुपम खेर के चैट शो में यह खुलासा किया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें वेट्रेस की जॉब करनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि 10वीं के बाद वह आगे की पढ़ने के लिए सिंगापुर गई थीं, लेकिन उनके पास उनकी पॉकेट मनी ज्यादा नहीं थी। ऐसे में उन्हें एक रेस्तरां में मजबूरी में वेट्रेस की जॉब करनी पड़ी थी। हालांकि, उन्होंने एक हफ्ते में ही वह जॉब छोड़ दी थी।

    यह भी पढ़ें: संजय कपूर ने पत्नी को किया था चीट, पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर महीप बोलीं- 'अगर बेटी संग वही हुआ तो...'