Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonakshi Sinha Reception: किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी सिन्हा की बनारसी साड़ी, कीमत मात्र इतने रुपये

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 02:09 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। एक्ट्रेस के वेडिंग और रिसेप्शन पार्टी लुक सोशल मीडिया पर सुर्ख ...और पढ़ें

    जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा वेडिंग रिसेप्शन की फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sonakshi Sinha Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी और रिसेप्शन पार्टी की खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर कोई उनके सादगी भरे अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहा। सोनाक्षी ने फंक्शन में सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक को अपनाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने अपनाया सिंपल और एलिगेंट लुक

    'दबंग' एक्ट्रेस ने शादी में मां पूनम सिन्हा की 44 साल पुरानी साड़ी पहनी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने जिस ज्वेलरी से अपने लुक को कैरी किया था, वह भी 44 साल पुरानी थी। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा ने बनारसी सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक लग रही थी। 

    यह भी पढ़ें: Sonakshi-Zaheer Wedding: आदित्य रॉय कपूर से रेखा तक, रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए ये सितारे, देखें तस्वीरें

    रिसेप्शन के लिए सोनाक्षी ने पहनी बनारसी सिल्क साड़ी

    एक्ट्रेस ने वेडिंग रिसेप्शन में रेड कलर, गोल्डन बॉर्डर की बनारसी साड़ी पहनी थी। अपने लुक को उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी से साथ कम्प्लीट किया। एक्ट्रेस ने बड़ी ईयररिंग्स और खूबसूरत सा भारी भरकम हार पहना, जिसमें उनकी सादगी देखने लायक थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस लुक को लेकर सोनाक्षी की इतनी तारीफ हो रही है, उसकी कीमत कितनी है?

    इतनी है साड़ी की कीमत

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, सोनाक्षी की रिसेप्शन पार्टी की साड़ी की कीमत 80 हजार रुपये है।

    प्राइस जान फैंस ने कही ये बात

    सोनाक्षी की साड़ी की कीमत पर फैंस ने चुटकी ली है। एक ने लिखा, 'बिलकुल ऐसी ही सिल्क साड़ी मेरे पास 4000 रुपये की है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'सिर्फ 80 हजार...इससे ज्यादा महंगी मेरी रिसेप्शन ड्रेस थी।'

    रिसेप्शन में शामिल हुए ये सितारे

    सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग रिसेप्शन में बी टाउन की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस पार्टी में सलमान खान (Salman Khan), काजोल, तनुश्री दत्ता सहित कई सितारे शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: Sonakshi-Zaheer के रिसेप्शन में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा, सिद्धार्थ और अदिति ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद