Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान का पीछा नहीं छोड़ेंगी सोनाक्षी, फिर साथ, इस फिल्म में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 12:09 PM (IST)

    प्रभुदेवा ने स्पष्ट कर दिया है कि सोनाक्षी सिन्हा ही दबंग 3 की हीरोइन हैं। वैसे सोहैल खान ने एक ट्वीट में लिखा है कि लगता है कि दबंग में दो हीरोइन्स है ।

    सलमान का पीछा नहीं छोड़ेंगी सोनाक्षी, फिर साथ, इस फिल्म में

    मुंबई। अभी कुछ दिनों पहले तक ये बात चल रही थी कि दबंग 3 में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी। लेकिन अब साफ़ हो चुका है कि चुलबुल पांडे का उनकी रज्जो से पीछा छूटने वाला नहीं है। पर बात सिर्फ़ दबंग पर आ कर ख़त्म नहीं हो जाती। सोनाक्षी और सलमान खान आने वाले समय में कई बार बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज़ा ख़बर ये है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 में छोटा सा करने जा रही हैं। जल्द ही फिल्म रेस 3 की शूटिंग आबू धाबी और उसके आसपास के इलाकों में शुरू होने जा रही है और इसी दौरान सोनाक्षी भी रेस 3 की टीम में शामिल होंगी। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने ये शूटिंग होगी और इसी दौरान सोनाक्षी का कैमियो शूट होगा। फिल्म में वो किस किरदार में होंगी इसका ख़ुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आपको याद होगा कि अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का एक गाना शूट हुआ था। इस गाने में सलमान ने भी भाग लिया और सोनाक्षी ने। बताया जा रहा है कि इस गाने में सोनाक्षी साथ उनके पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हिस्सा लिया था। सलमान और सोनाक्षी का साथ आपने कुछ दिनों पहले ही बड़े परदे देखा था जब फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में सोनाक्षी सिन्हा साथ सलमान खान ,'नैन फिसल गए ' गाने झूमते नज़र आये। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले सन ऑफ़ सरदार के एक गाने में भी दिखे थे।

    सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा इस साल मई से दबंग 3 की शूटिंग शुरू रहे हैं। सलमान खान की पिछली दोनों दबंग को उनके भाई अरबाज़ ने डायरेक्ट किया था लेकिन बार दबंग का निर्देशक बदल दिया गया है। प्रभुदेवा इस बार डायरेक्ट करेंगे ,जिन्होंने साल 2009 में सलमान खान को फिल्म वांटेड में डायरेक्ट किया था और उसी फिल्म के बाद से सलमान खान की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उसके बाद से वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही गए। प्रभुदेवा ने एक बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि सोनाक्षी सिन्हा ही दबंग 3 की हीरोइन हैं। वैसे सोहैल खान ने एक ट्वीट में लिखा है कि लगता है कि दबंग में दो हीरोइन्स है लेकिन दूसरी का पता नहीं।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान की दबंग 3 को लेकर आ गई पूरी ख़बर, पढ़िये ज़रूर

    comedy show banner
    comedy show banner