'अरे मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं...'Ranbir Kapoor ने सोनाक्षी के साथ काम करने से कर दिया था मना, अब भड़कीं एक्ट्रेस
मुकेश खन्ना को जमकर लताड़ लगाने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब रणबीर कपूर पर जमकर बरसी हैं। एक्ट्रेस ने बिना नाम लिया इशारा किया। दरअसल एक बार रणबीर ने उनके साथ काम करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि वो उनसे बड़ी दिखती हैं। अब सोनाक्षी ने इस पर बोलते हुए कहा कि मुझे ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के हार्टथ्रोब एक्टर रणबीर कपूर का नाम उन एक्टर्स में शुमार है जिनके साथ हर एक एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करना चाहती है। उन्होंने जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम किया उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी साबित हुई।
सोनाक्षी सिन्हा ने इशारों इशारों में दिया हिंट
फिर वो चाहें आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र हो, दीपिका पादुकोण के साथ ये जवानी है दीवानी हो या फिर कोंकणा सेन के साथ 'वेक अप सिड' रणबीर कपूर सभी फिल्मों में खूब जमे। लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर ने एक बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने से मना कर दिया था? जी हां, ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। अब लग रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा ने इसे कॉन्फर्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं हैरान हूं इतना वक्त लगा’, Sonakshi Sinha के पलटवार पर आया Mukesh Khanna का माफीनामा
जूम को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को आदमियों से ज्यादा जज किया जाता है। इस इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि एक एक्टर ने उनके साथ फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उसे लगता था कि सोनाक्षी उम्र में उससे बड़ी दिखती हैं।
मैं तुमसे छोटी हूं- सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत समझती हैं कि उन्हें उस कलाकार के साथ काम नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें खुद भी ऐसे लोगों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सोनाक्षी ने आगे कहा, अरे मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं।
इसके बाद सोनाक्षी से पूछा गया कि महिलाओं पर इंडस्ट्री में किस तरह का दबाव हैं? सोनाक्षी ने कहा,'यह एकदम साफ है कि इंडस्ट्री में हीरो से इस तरह की उम्मीदें नहीं होतीं, उन्हें उम्र के लिए शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ती। जैसे ही ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस को लगने लगा कि सोनाक्षी का इशारा रणबीर कपूर की तरफ ही था।
मुकेश खन्ना को दिया था तगड़ा जवाब
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना की क्लास लगाई थी जिन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया था। दरअसल सोनाक्षी ने केबीसी के सेट पर रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था जिसके बाद से ये पूरा बवाल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।