Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashwiny Iyer की कोर्ट रूम ड्रामा में नजर आएंगी Sonakshi Sinha, जल्द शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:19 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना राजकुमार राव और कृति सेनन की 2017 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। एक तरफ जहां इस खबर से फिल्म से जुड़े सभी लोग उत्साह से भर गए हैं। वहीं फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक और गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया है।

    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निल बटे सन्नाटा, बरेली की बर्फी और पंगा जैसी फिल्मों डायरेक्ट करने वाले अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने लिए एक अलग ग्राफ सेट किया। उन्होंने भावनात्मक कहानियों के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब अश्विनी अय्यर एक कोर्टरूम ड्रामा से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में वो हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और ज्योतिका को कास्ट करने वाली हैं। सोनाक्षी सिन्हा को हीरामंडी में ग्रे शेड वाले कैरेक्टर के लिए काफी तारीफ मिली थी।

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

    हालांकि पिछले काफी समय से एक्ट्रेस केवल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं। हालांकि अब एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। इस प्रोजेक्ट को कोर्टरूम ड्रामा बताया जा रहा है और इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। इसकी शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha निकलीं असली खिलाड़ी! मोटे दाम पर बेचा अपना आलीशान घर, कीमत जानकर फटी रह जाएंगी आंखे!

    पहले इन अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था रोल

    बताया जा रहा है कि इस फिल्म पर पिछले दो सालों से काम चल रहा है। शुरुआत में इसे करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी को आफर किया गया था। हालांकि, उनके साथ बात नहीं बनीं जिसकी वजह से फिल्म में देरी हुई। अब सोनाक्षी और ज्योतिका के साथ ये फिल्म बनाई जा रही है।

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    यह सोनाक्षी की पहली कानूनी ड्रामा है, जिसमें वह कोर्ट में जिरह करती दिखेंगी। हालांकि ज्योतिका इससे पहले साल 2020 में आई तमिल फिल्म पोनमगल बंधल में एक नौसिखिया वकील की भूमिका निभा चुकी हैं। करीब पांच साल बाद वह इस जॉनर में फिर से वापसी कर रही हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्माण फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट और हरमन बावेजा के बावेजा स्टूडियो के साथ मिलकर किया जाएगा ।

    अश्विनी अय्यर तिवारी एक जानी मानी फिल्म मेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं जो अपनी दिल छू लेने वाली कहानी कहने के लिए जाना जाता है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' इस शुक्रवार वैलेंटाइन डे के मौके पर फिर से रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: 'क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है', बेटी सोनाक्षी की शादी पर की गई टिप्पणी को लेकर क्या बोले पिता शत्रुघ्न सिन्हा?