Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के शो में Sonakshi Sinha के मुंह से शादी को लेकर गलती से निकल गई ये बात, कहा- 'मेरे जले पर नमक...'

    Heeramandi The Diamond Bazaar में फरीदन बनकर सुर्खियां बटोर रहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी शादी के लिए बहुत बेताब हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बात की है। उनका कहना है कि हीरामंडी के सेट पर कोई प्रेग्नेंट हुआ और किसी ने शादी की लेकिन उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 12 May 2024 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    शादी के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा ने बोल दी ऐसी बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) की हीरोइनों ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) की शोभा बढ़ाई। मस्ती-मजाक के बीच 'हीरामंडी' से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी बाहर निकलीं। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी के सवाल पर शॉकिंग स्टेटमेंट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 साल की सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा चुप्पी साधे रखती हैं। जब वह कपिल शर्मा के शो में गईं तो बातों-बातों में कॉमेडियन ने उनसे शादी का सवाल पूछ ही लिया और इस दौरान अभिनेत्री ने ऐसा जवाब दे दिया, जिसे सुन लोग हैरान ही रह गये।

    शादी के सवाल पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

    दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा शादी करने के लिए बेताब हैं। जब कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस को छेड़ते हुए कहा कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शादी कर ली, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी शादी के बंधन में बंध गईं और... बिना कुछ कहे सोनाक्षी समझ गईं कि कपिल उनके बारे में बात कर रहे हैं। 'दबंग' एक्ट्रेस ने कहा, "जले पर नमक छिड़क रहे हो।" आगे सोनाक्षी ने यह भी कहा कि वह शादी करने के लिए तड़प रही हैं।

    Sonakshi Sinha

    हीरामंडी के दौरान एक्ट्रेस की शादी पर बोलीं सोनाक्षी

    सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान किसी की शादी हुई तो कोई प्रेग्नेंट, लेकिन बस वही सिंगल हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "हमने हीरामंडी की शूटिंग पूरी कर ली और मैंने अभी भी शादी नहीं की है। शर्मिन ने भी शादी कर ली है।" मनीषा ने ऋचा की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी भी शादी हो गई और अब वह प्रेग्नेंट भी हैं।

    Sonakshi Sinha Photo

    किसे डेट कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा?

    सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते हैं, लेकिन अभी तक सोनाक्षी ने खुलकर जहीर संग अपने रिश्ते को नहीं कबूला है। मगर सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें उनके रिश्ते को साफ बयां करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi में कुछ मिनट की 'रेहाना' बनने के लिए Sonakshi Sinha ने बढ़ाया वजन, सोच से परे था 'फरीदन' का लुक