Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर दो टूक बोलीं Sonakshi Sinha- आजादी पसंद है लेकिन...

    निर्देशक संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर इस वक्त एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonkshi Sinha) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। सीरीज में कमाल की एक्टिंग के लिए उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है। इस बीच सोनाक्षी ने फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स को न करने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह सहज महसूस नहीं करते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Fri, 10 May 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    किसिंग सीन को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credit-Instagram Sonakshi Sinha)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल रही में वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi)में अपनी कमाल एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। निर्देशक संजय लीला भंसाली के इस डेब्यू सीरीज में सोनाक्षी ने फरीदन की भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोनाक्षी ने फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने बताया है कि क्यों उनको अपने करियर में ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ी। 

    अपनी शर्तों पर काम करती हैं सोनाक्षी सिन्हा

    बतौर एक्ट्रेस बीते 14 साल से सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने मूवीज में किसिंग सीन्स और इंटीमेट सीन्स करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया है- मैंने अपने करियर में करीब 35 फिल्में की हैं।

    इस दौरान मुझे ये कभी नहीं लगा कि मुझे उनमें किसिंग और इंटीमेट सीन करने की जरूरत पड़ी है और न ही ये मुझे पसंद है।  डायरेक्टर से मेरा साफ कहना रहता है, अगर कोई इस तरह के दृश्य हैं, तो मैं इसके लिए सहज नहीं हूं। फिर आप किसी और एक्ट्रेस को कंसीडर कर सकते हैं।

    मैं आजादी के साथ काम करना पसंद करती हूं ना कि प्रेशर में। इस तरह से सोनाक्षी ने अपनी राय रखी है। मालूम हो कि अभिनेत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं। 

    सलमान खान के मूवी से सोनाक्षी ने किया था डेब्यू

    साल 2010 में बतौर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। आलम ये रहा कि सोनाक्षी की पहली मूवी सुपरहिट रही।

    सिर्फ इतना ही नहीं अब तक एक्ट्रेस दबंग (Dabangg) फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट में दिखाई दे चुकी हैं और तीनों ही सफल रहे हैं। इतना ही नहीं अक्षय कुमार राउड़ी राठौर भी सोनाक्षी की हिट मूवीज में शुमार है। 

    ये भी पढ़ें- 'रज्जो' बनकर फिर सलमान से 'नैनों की दगाबाजी' करेंगी Sonakshi Sinha? दबंग 4 का हिस्सा बनने पर बोल गईं ऐसी बात