Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Son of Sardar X Review: फुल ऑन देसी शो, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, आ गया अजय देवगन की फिल्म का रिव्यू

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    अजय देवगन अभिनीत सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardar 2 Review) एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। साल 2012 में इसी नाम से रिलीज हुई सन ऑफ सरदार के इस सीक्वल का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। इस फिल्म में अजय देवगन मृणाल ठाकुर रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

    Hero Image
    सन ऑफ सरदार 2 का एक्स रिव्यू (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह कॉमेडी-ड्रामा 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। फिल्म विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा की भूमिका में नजर आए। यह फिल्म देसी हास्य, भावनाओं और ठेठ पंजाबी आकर्षण से भरपूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से किरदार आए नजर?

    फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्र्रेस के तौर पर नजर आईं। फिल्म में उन्होंने राबिया का किरदार निभाया है। मृणाल और अजय की साथ में ये पहली फिल्म है और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा रवि किशन राजा के किरदार में, नीरू बाजवा डिंपल के किरदार में और दीपक डोबरियाल गुल के किरदार में नजर आए। कुछ उत्साहित यूजर्स ने फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं अजय देवगन की कॉमिक सीरीज पर जनता की राय।

    यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Advance Booking: खेल गए 'सरदार जी', Saiyaara की कमाई गिराने के लिए रिलीज से पहले चली बड़ी चाल

    एक यूजर ने लिखा देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा से भरपूर #AjayDevgn का एक फुल-ऑन शो। #MrunalThakur बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने दमदार अभिनय किया है। कुछ सीन थोड़े खींचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पहले भाग जितना ही मनोरंजन देता है। देख सकते हैं।

    #SonOfSardaar2 यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है।

    जरूर देखें

    अभी-अभी #SonOfSardaar2 खत्म किया, मैं इस 4 स्टार देना चाहता हूं। फिल्म बहुत पसंद आई। सभी कॉमेडी सीन बेहद मजेदार हैं। अजय देवगन और रवि किशन ने बेहतरीन काम किया है। उनका अभिनय कमाल है। इसके लिए उन्हें सलाम। पूरा थिएटर हंसी से लोटपोट हो गया। अपने परिवार के साथ जरूर देखें।

    यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अंततः यह 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया।

    यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 के इन मजेदार डायलॉग्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 1 अगस्त को 'सरदारजी' लेंगे इनसे पंगा