Son Of Sardaar 2 Teaser: 'पाजी कभी हंस भी लिया करो,' एक्शन-कॉमेडी फिल्म का पैसा वसूल टीजर आउट
Son Of Sardaar 2 Teaser Out: सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी सन ऑफ सरदार का सीक्वल आने वाले समय में ऑडियंस को एंटरटेन करता हुआ नजर आएगा। इस बीच मेकर्स की तरफ से सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो एक्शन और कॉमेडी के रोमांच से भरपूर है।

सन ऑफ सरदार 2 फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Son Of Sardaar 2 Teaser Releases: 2012 में अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। अब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) आ रहा है, जिसकी अनाउंसमेंट पहले की जा चुकी है।
अब अजय देवगन की तरफ से अपनी इस अपकमिंग मूवी का लेटेस्ट टीजर (Son Of Sardaar 2 Teaser) भी रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर सन ऑफ सरदार 2 के टीजर पर डालते हैं।
सामने आया सन ऑफ सरदार 2 का टीजर
बीते दिनों से अजय देवगन लगातार सन ऑफ सरदार 2 के पोस्टर्स के रूप में फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के लेटेस्ट टीजर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। सन ऑफ सरदार 2 के इस टीजर को देखकर ये साफ पता लगा रहा है कि ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांच से भरपूर होने वाली है। इस बार जस्सी रंधावा पंजाब नहीं बल्कि विदेशों में धमाल मचाता हुआ नजर आएगा।
ये भी पढ़ें- Drishyam 3 के डबल धमाके के लिए हो जाएं तैयार, अजय देवगन और मोहनलाल ने शूटिंग का किया ऐलान
टीजर में दिखाया है कि एक विदेशी शादी के चक्कर में जस्सी फंस जाता है और सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स यहीं से शुरू होते हैं। 49 सेकंड का फिल्म का ये टीजर प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
Sardaar ki entry ka countdown aaj se shuru 💣
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 26, 2025
Welcome to the madness of Sardaar & Co. #SonOfSardaar2 in cinemas this 25th of July! #SardaarIsBack #SOS2@mrunal0801 @ravikishann @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja… pic.twitter.com/GYApky18rO
सन ऑफ सरदार 2 के इस टीजर में आपको फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिल रही है, जिनमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, बिंदु दारा सिंह, शरत सक्सेना, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव जैसे कई कलाकार शामिल हैं, जो सन ऑफ सरदार 2 से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2
टीजर सामने आने के बाद हर कोई सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज का इंतजार कर रहा है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अगले महीने 25 जुलाई को अजय देवगन की ये नई फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।