24 साल का रिश्ता टूटने के बाद बहुत खुश हैं Sohail Khan, एक्स वाइफ सीमा सजदेह को लेकर यह क्या बोल गए एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान (Sohail Khan) तीन साल पहले अपनी एक्स वाइफ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) से अलग हो गए थे। तलाक के बाद भी कपल बतौर पैरेंट्स अपने बच्चों (निर्वाण और योहान) की केयर कर रहा है। हाल ही में एक्टर ने तलाक के बाद सीमा को लेकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) 24 साल बाद अपनी पत्नी सीमा सजदेह से अलग हो गए थे। साल 2022 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे, लेकिन अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग साथ में करने का फैसला किया था। हाल ही में, सोहेल ने पहली बार सीमा सजदेह के साथ तलाक के बाद अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है।
तलाक के बाद आमतौर पर कपल्स के बीच रिश्ते कड़वाहट से भर जाते हैं, लेकिन सोहेल खान और सीमा सजदेह के बीच ऐसा नहीं है। एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने रिवील किया है कि उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है। वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने एक्स वाइफ की तारीफ भी की।
तलाक पर बोले सोहेल खान
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सोहेल खान ने एक्स वाइफ सीमा सजदेह की तारीफ करते हुए उन्हें खूबसूरत और केयिंग मदर बताया। उन्होंने कहा, "मैं सीमा के साथ 24 साल रहा हूं। वह एक खूबसूरत लड़की हैं और कहीं न कहीं कुछ चीजें ठीक नहीं रहीं लेकिन इससे सीमा और मेरे बीच का बॉन्ड नहीं बदला। वह एक प्यारी इंसान हैं। वह एक प्यारी और बहुत ख्याल रखने वालीं मां हैं।"
यह भी पढ़ें- 'वो भी भाग गई...', Salman Khan ने एक्स भाभी पर कसा तंज! भाई सोहेल के भागकर शादी करने को लेकर कही ये बात
Photo Credit - X
सोहेल खान ने आगे बताया, "हमारे बीच चीजें ठीक नहीं रहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच किसी भी तरह का मनमुटाव है। हम हमेशा साल में एक बार माता-पिता के तौर पर अपने बच्चों को वेकेशन पर ले जाते हैं और हम फुल एन्जॉय करते हैं। हम बस अलग-अलग माता-पिता होंगे और अच्छा समय बिताएंगे।"
पहले से ज्यादा खुश हैं एक्टर
सोहेल खान ने यह भी रिवील किया कि कपल की लड़ाई देख बच्चे डिस्टर्ब हों, इससे अच्छा वे सिंगल पैरेंट्स के साथ खुश रहे। इसलिए उन्होंने और सीमा ने अलग होने का फैसला लिया। एक्टर ने यह भी कहा कि वह पहले की तुलना में अब ज्यादा खुश हैं। पिछले कुछ सालों की तुलना में वह ज्यादा मजबूत और खुश हैं। काम भले ही कम है, लेकिन प्यार की कमी नहीं है। वह अपने बच्चों और माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
Photo Credit - X
सीमा सजदेह को मिला दूसरी बार प्यार
सोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा सजदेह को दूसरा प्यार मिल गया है। पिछले साल सीमा ने फेबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइफ्स में रिवील किया था कि वह किसी को डेट कर रही हैं। उनका नाम विक्रम आहूजा है। हालांकि, अभी तक उन्होंने उनका चेहरा रिवील नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।