Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो भी भाग गई...', Salman Khan ने एक्स भाभी पर कसा तंज! भाई सोहेल के भागकर शादी करने को लेकर कही ये बात

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आए जहां उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के बारे में एक बयान दिया है। उन्होंने भाई सोहेल खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image

    सीमा-सोहेल की शादी पर बोले सलमान खान। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीजन के पहले मेहमान बनकर सलमान खान आए। शो में उन्होंने कई किस्से शेयर किए। इस दौरान उन्होंने अपने भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) की भाग कर शादी का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, साल 1998 में सीमा सजदेह और सोहेल खान ने परिवार के खिलाफ जाकर भाग कर शादी की थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे निर्वाण और योहान हुए। हालांकि, 24 साल बाद 2022 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। ऐसी चर्चा है कि सीमा किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं।

    फोटोग्राफर को दिया था आसरा

    सीमा सजदेह और सोहेल के अलग होने पर पहली बार सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है और 90s का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में बताया कि उनके घर के दरवाजे मेहमानों के लिए हमेशा खुले रहते हैं। एक बार अविनाश गोवारिकर (फोटोग्राफर) खान फैमिली के साथ रहने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट में आए थे।

    यह भी पढ़ें- 7 Dogs Teaser: सलमान खान और संजय दत्त की इंटरनेशनल फिल्म का टीजर रिलीज, हॉलीवुड स्टार्स की चुरा ली लाइमलाइट

    Salman Khan

    Photo Credit - X

    इसलिए फोटोग्राफर ने नहीं छोड़ा सलमान का घर

    वह अपने लिए रेंट का घर ढूंढ रहे थे और तब तक के लिए गैलेक्सी में रह रहे थे। परिवार राजी हो गया और कई सालों तक अविनाश घर छोड़कर नहीं गए। सलमान खान ने जब उनसे पूछा कि घर का क्या हुआ तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें गैलेक्सी आने के कुछ दिनों बाद ही घर मिल गया था लेकिन उन्होंने उसे सबलीज पर दे दिया और उनके घर पर ही रुकने फैसला लिया। इसकी वजह था- उनके घर का अच्छा माहौल था।

    Salman

    सलमान ने सोहेल-सीमा को किया ट्रोल

    इस किस्से को शेयर करते हुए सलमान खान ने सोहेल खान और सीमा सजदेह की शादी को लेकर जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा, "उसी दौरान सोहेल ने भाग कर शादी कर ली। अब वो (सीमा) भी भाग गई।" सल्लू मियां की ये बात सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह ठहाके मार-मारकर हंसने लगे।

    यह भी पढ़ें- 'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर Sonali Bendre को चिढ़ाते थे सलमान खान, कैंसर जर्नी में एक्ट्रेस को ऐसा किया सपोर्ट