Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War Song Ghungroo Social Media Reaction: 4 घंटे में देखा 21 लाख बार, 16000+ आए कमेंट्स!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 11:07 PM (IST)

    War Song Ghungroo Social Media Reaction फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैl

    War Song Ghungroo Social Media Reaction: 4 घंटे में देखा 21 लाख बार, 16000+ आए कमेंट्स!

    नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर का नया गाना घुंगरू रिलीज हो गया हैl इस गाने के रिलीज होने के 4 घंटे के भीतर ही इसे 21 लाख बार देखा जा चुका हैl इससे इस गाने की लोकप्रियता पता चलती हैl वहीं इस गाने को यूट्यूब पर 16000 से अधिक कमेंट आ चुके हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को यह गाना पसंद आ रहा हैl इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl

    यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। यूट्यूब पर गाने को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया हैl एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘घुंगरू इस साल का सबसे बढ़िया पार्टी गाना होने वाला है और इसके सिगनेचर स्टेप बहुत ही शानदार हैl मुझे ऋतिक रोशन पसंद आया और आप इसमें विश्व में सबसे अच्छे हैंl’

    वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘असली मजा तो 1 मिनट पर शुरू होता हैl’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘अरिजीत सिंह के बिना सारी फ़िल्में अधूरी लगती हैl गाना आते ही छा गया हैl’

    गौरतलब है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका हैl यह एक एक्शन प्रधान फिल्म है और यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा टाइगर श्रॉफ एक्शन किया हैl फिल्म का एक्शन वर्ड क्लास का लगता हैl

    यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में घुसा पानी, सनी देओल की फिल्म का लांच हुआ कैंसिल 

    हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया थाl इस फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैl इस गाने में वाणी कपूर और ऋतिक रोशन की जबरदस्त डांस केमेस्ट्री नजर आ रही हैंl वहीं ऋतिक रोशन भी इस गाने पर अपने स्टेप्स के जरिए लोगों को दिल जीत रहे हैंl इस गाने को शिल्पा राव और अरिजीत सिंह ने गाया हैl इस गाने को विशाल शेखर ने म्यूजिक दिया हैl यह गाना के घुंघरू टूट गए गाने का रीमेक हैl

    फोटो क्रेडिट - Hrithik Roshan twitter