Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Rains: अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में घुसा पानी, सनी देओल की फिल्म का लांच हुआ कैंसिल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 02:09 PM (IST)

    Mumbai Rains बारिश के कारण अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में पानी घुस गया और सनी देओल की फिल्म पल दिल के पास का ट्रेलर लॉन्च गुरुवार को स्थगित करना पड़ा।

    Mumbai Rains: अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में घुसा पानी, सनी देओल की फिल्म का लांच हुआ कैंसिल

    नई दिल्ली, जेएनएनl मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और बॉलीवुड के कई कलाकारों को जल जमाव के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। जैसे कि अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के पास की सड़कें बारिश के पानी से भरी हुई है और पानी को फाटकों में प्रवेश करते हुए भी देखा जा सकता हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहे इस वीडियो में गंदे पानी को प्रतीक्षा के गेट से अंदर करते जाते हुए देखा जा सकता है वहीं एक गार्ड खड़े होकर अव्यवस्था को देख रहा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Non stop rains in Mumbai today and here is the scene outside #amitabhbachchan old bungalow Pratiksha today. It seems water even entered his home today. #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    हाल ही में अमिताभ बच्चन को मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी समारोह में पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ देखा गया था। इस मौके पर तीनों ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Rains played spoilt sport today but we promise to see you tomorrow at 12.30 with the trailer of #PalPalDilKePaas

    A post shared by Karan Deol (@imkarandeol) on

    वहीं बारिश के कारण करण देओल और साहेर बंबा स्टारर फिल्म पल दिल के पास का ट्रेलर लॉन्च गुरुवार को स्थगित करना पड़ा। अभिनेता सनी देओल, जो अपने बेटे की पहली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि आज होने वाली बारिश के कारण आपको असुविधा होंl इसलिए हमने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सभी को आगे की जानकारी दी जाएगी।’

    यह भी पढ़ें: Vikram Batra Biopic: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीम के साथ कारगिल में किया ये काम, हो रही है वाहवाही

    इसके बाद उन्होंने फिल्म के कलाकारों का एक वीडियो भी शेयर किया है इसमें दोनों मीडिया से निवेदन कर रहे है, ‘दोस्तों जैसा कि आप आज मुंबई में भारी बारिश देख सकते हैं, इस मूसलाधार बारिश के कारण हमने आज ट्रेलर लॉन्च नहीं रखा लेकिन चाहे बारिश हो या न हो , कल दोपहर 12:30 बजे ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।’ 

    फोटो क्रेडिट - विरल भयानी instagram video