Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने 'पुष्पा' स्टाइल में सेलिब्रेट किया बर्थ डे, स्नेहा रेड्डी ने इस खास अंदाज से बनाया उनके डे को स्पेशल

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:34 AM (IST)

    Allu Arjun के फैंस को आज पुष्पा 2 के टीजर का धमाका देखने को मिलेगा। आज इस टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्टर का बर्थ डे है। अल्लू अर्जुन के लिए सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से बधाईयों का तांता लग गया है। इन सबके बीच वाइफ स्नेहा रेड्डी ने मिडनाइट सेलिब्रेशन से कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जिसमें अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने लायक है।

    Hero Image
    स्नेहा रेड्डी ने शेयर की अल्लू अर्जुन के बर्थ डे की फोटोज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Birthday: अल्लू अर्जुन आज सिर्फ साउथ के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लीडिंग एक्टर्स में से एक बन चुके हैं। 'पुष्पा: द राइज' की सफलता ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। ये फिल्म उनके लिए इतनी लकी साबित हुई कि उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड तक मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 साल के हुए 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन

    आज अल्लू अर्जुन का बर्थ डे है। साउथ सिनेमा में स्टाइलिश स्टार के नाम से फेमस 'बनी' यानी कि अल्लू अर्जुन 43 वर्ष के हो गए। इस स्पेशल डे पर फैंस की तरफ से उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। अल्लू अर्जुन को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बर्थ डे विशेज मिली हैं। मगर सबसे खास अंदाज में वाइफ स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) ने विश किया है।

    मिडनाइट सेलिब्रेशन की फोटो आई सामने

    स्नेहा रेड्डी अपने पति पर अक्सर प्यार न्योछावर करते देखी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन पिछले बार से कुछ अलग और हटकर अंदाज में। अल्लू अर्जुन ने कुछ दिन पहले ही मैडम तुषाद में लगे उनके वैक्स स्टेच्यू के साथ पोज किया था। यह स्टेच्यू 'पुष्पा' के 'मैं झुकेगा नहीं' स्टाइल में बना है। 

    हर डेकोरेशन में दिखी 'पुष्पा' की झलक

    स्नेहा रेड्डी ने मिडनाइट सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक्टर के लिए यह बर्थ डे एक मेमोरेबल लम्बा बना रहे, इसके लिए स्नेहा से केक से लेकर डेकोरेशन तक में, अल्लू अर्जुन की अचीवमेंट्स को दिखाया।

    केक में मैडम तुषाद में बने अल्लू अर्जुन के स्टेच्यू की तस्वीरें बनी हैं। इसी के साथ बैकग्राउंड में उसी स्टाइल में अल्लू अर्जुन की शैडो इमेज लगी है। एक्टर के बर्थ डे सेलिब्रेशन के साथ ही स्नेहा रेड्डी के लुक ने भी ध्यान खींचा। थाई हाई स्लिट व्हाइट ड्रेस में वह किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं।

    आज आएगा 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर

    अल्लू अर्जुन के बर्थ डे पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने टीजर को 8 अप्रैल सुबह 11.07 पर रिलीज करने की घोषणा की है।

    यह भी पढे़ं: 300 गाड़ियां...घना जंगल, 'Pushpa' ने यहां से शुरू किया था लाल चंदन का कारोबार, इसी जगह शूट हुआ था 'सामी सामी'