Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again: फिर साथ दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी, 'सिंघम अगेन' में धमाल मचाएंगे टाइगर और जैकी श्रॉफ

    Updated: Tue, 21 May 2024 06:14 PM (IST)

    अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म सिंघम अगेन का बज हर जगह देखने को मिल रहा है। फैंस भी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है। यह दूसरी मूवी होने वाली है जिसमें टाइगर श्रॉफ अपने पिता के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सिंघम अगेन' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स इस फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। अब जैकी श्रॉफ ने भी इस फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है और कश्मीर में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बागी 3' में एक साथ काम करने के बाद यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमें पिता और बेटे यानी जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ एक साथ काम करने वाले हैं। अब अभिनेता ने अपनी शूटिंग और जम्मू कश्मीर की तारीफ की है।

    यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor ने पूरी की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग, 20वीं फिल्म में 'विलेन' बनने पर बोली ऐसी बात

    जैकी श्रॉफ ने की तारीफ

    कश्मीर में फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री के पेशेवरों को उनके अटूट समर्थन के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया, जो फिल्मों और अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए यूटी का दौरा करते हैं।

    इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने समय के दौरान मिली मेहमान नवाजी और सहज सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग अविश्वसनीय रूप से मददगार और दयालु हैं और प्रशासन बहुत सहयोगी है। जिस तरह यह जगह खूबसूरत है, उसी तरह यहां के लोग भी खूबसूरत हैं।

    यह बहुत मजेदार था। सभी का समर्थन मिला और इतने सारे पर्यटकों को देखा। सभी ने इसका आनंद लिया। हमने इसका सबसे ज्यादा आनंद लिया। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

    बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर ने भी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी और उसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अर्जुन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। रोहित शेट्टी की यह मूवी अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' डायरेक्टर Rohit Shetty ने दिखाई नई संसद की झलक, लिखी ये बड़ी बात