Badshah: दूसरी शादी की अफवाह पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेहतर मसाला ढूंढने की है जरूरत
Badshah अपने गानों से फैंस के बीच में अलग जगह बना चुके रैपर बादशाह आज किसी परिचय का मोहताज बनकर नहीं रह गए हैं। उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। इस बीच सिंगर को लेकर यह खबर आ रही थी कि वह दूसरी शादी करने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर-रैपर बादशाह हमेशा ही अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर यह सेलिब्रिटी सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार बादशाह के लाइमलाइट में होने की वजह उनके गाने नहीं, बल्कि शादी है। हाल ही में उन्हें लेकर यह खबर आ रही थी कि वह शादी करने वाले हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा खुद बादशाह ने किया है।
दोबारा शादी पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी
रैपर बादशाह ने रविवार दोपहर इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह क्लियर किया कि उनकी शादी को लेकर आ रही खबरें अफवाह हैं। उन्होंने लिखा, 'डियर मीडिया, मैं आपसे विनती करता हूं लेकिन यह बहुत ही बचकानी हरकत है। मैं शादी नहीं करने वाला। जो भी आपको यह खबर दे रहा है उसे बेहतर मसाला ढूंढने की जरूरत है।'
करियर के लिए दी थी प्यार की कुर्बानी!
रैपर बादशाह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की। बॉलीवुड में पांव जमाना आसान नहीं है, और यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने प्यार तक को कुर्बान करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बादशाह सीरीयस रिलेशन में थें, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते थे।
बता दें कि जब बादशाह का ब्रेकअप हुआ था, तब म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी एंट्री हो चुकी थी, लेकिन उन्हें वह नाम और शोहरत नहीं मिला था, जिसे वह आज इंजॉय करते हैं।
नहीं की दूसरी शादी
करियर में स्टेबिलिटी हासिल करने के बाद बादशाह ने 2015 में जैस्मिन से शादी की थी। हालांकि, यह शादी लंबी नहीं चली और 2019 में ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद बादशाह ने दोबारा कभी शादी नहीं की।
इन गानों से मिली लोकप्रियता
बादशाह सबसे पहले लाइमाइट में तब आए, जब 'सैटरडे सैटरडे' गाना रिलीज हुआ। इस सॉन्ग को उन्होंने ही अपनी आवाज दी थी। इसके बाद 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो', 'लड़की ब्यूटिफुल' जैसे कई गाने उन्होंने गाए, जो सुपरहिट साबित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।