Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EXCLUSIVE : पाकिस्तानी प्रमोटर के साथ अमेरिका में कोई शो नहीं कर रहे कुमार सानू

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 09:53 AM (IST)

    हाल ही में खबर आई थी कि कुमार सानू अलका याग्निक और उदित नारायण पाकिस्तानी प्रमोटर के लिए अमेरिका में एक टूर करने वाले हैंl

    EXCLUSIVE : पाकिस्तानी प्रमोटर के साथ अमेरिका में कोई शो नहीं कर रहे कुमार सानू

    रुपेश कुमार, जेएनएन। गायक कुमार सानू ने जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि वह भारत की शान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण पाकिस्तानी प्रमोटर के लिए अमेरिका में एक टूर करने वाले हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए हमसे विशेष बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह, अलका याग्निक और उदित नारायण किसी भी कीमत पर देश की शान से समझौता नहीं करेंगे और वह किसी भी पाकिस्तानी प्रमोटर के साथ अमेरिका में या विश्व के किसी भी कोने में कोई शो या टूर नहीं करने जा रहे हैं।

    हाल ही में यह खबर आई थी कि यह तीनों अमेरिका में एक पाकिस्तानी प्रमोटर के लिए शो करने वाले हैं। जिसके बाद इनका विरोध शुरू हो गया था। कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण 90 के दशक के लोकप्रिय गायक संगीतकार रह चुके हैं। इन तीनों की तिकड़ी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने लोगों को दिए हैं। ऐसे में जब एक तरफ देश ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करना जारी रखा है। ऐसे पाकिस्तान के लोगों के साथ किसी भी प्रकार का काम करना देश के खिलाफ काम करने का जैसा होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन तीनों ने यह फैसला लिया हैl

    हाल ही में जम्मू से धारा 370 के बाद पाकिस्तान ने जिस प्रकार गतिविधियां की हैं उसे देखते हुए भी इन तीनों का यह फैसला सभी को पसंद आएगाl कुमार सानू ने आगे यह भी कहा कि वह भारत माता से बहुत प्यार करते हैं और उसकी गरिमा और सम्मान से वह तनिक भी आंच नहीं आने देंगेl

    यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर से शेयर की बचपन की तस्वीर, बनना चाहते थे अंतरिक्ष यात्री

    इस मौके पर वह मीडिया में आई खबरों से आहत भी नजर आए और उन्होंने थोड़ी नाराजगी भी व्यक्त कीl हालांकि बाद में वह संभल गए और उन्होंने अपना पूरा वक्तव्य दिया हैl

    फोटो क्रेडिट - कुमार सानू instagram