शादी के बंधन में बंधीं गायिका हर्षदीप कौर
रणवीर कपूर अभिनीत 'रॉकस्टार' के 'कतिया करूं' गाने से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली पाश्वगायिका हर्षदीप कौर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने दोस्त मनकीत सिंह से शुक्रवार को एक गुरुद्वारे में शादी की।
मुंबई। रणवीर कपूर अभिनीत 'रॉकस्टार' के 'कतिया करूं' गाने से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली पाश्वगायिका हर्षदीप कौर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने दोस्त मनकीत सिंह से शुक्रवार को एक गुरुद्वारे में शादी की।
28 वर्षीय हर्षदीप ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ इस खुशी को साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि अपने सबसे अच्छे दोस्त से मैंने शादी कर ली है। आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए हमें। हर्षदीप ने ट्विटर पर फेरे लेते हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।
इस मौके पर हर्षदीप ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था, जबकि मनकीत तस्वीर में एक सफेद शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हर्षदीप ने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इक ओंकार (रंग दे बसंती), हीर (जब तक है जान) और कबीरा (ये जवानी है दीवानी) गानें भी गाए हैं।
पढ़ेंः थैंक्स रहमान सर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।