महिला पत्रकार को लेकर सिंगर अभिजीत विवादों में घिरे
सिंगर अभिजीत पर इस बार एक महिला पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप लगा है...यह है पूरा मामला। ...और पढ़ें

मुंबई, पीटीआई। सिंगर अभिजीत अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। इस बार उन पर एक महिला पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजक शब्द का इस्तेमाल करने आरोप लगा है। ट्विटर पर यह विवाद का मामला तब शुरू हुआ, जब अभिजीत ने चेन्नई में इंफोसिस कर्मचारी की हत्या को लव जिहाद का नतीजा बताया। इस पर स्वाति चतुर्वेदी नामक महिला पत्रकार समेत दूसरे ट्विटर यूजर्स ने अभिजीत के ट्वीट पर एतराज जताया और कहा कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।
मैं हर रोज उनके बेडरूम में आती हूं : प्रियंका चोपड़ा
इसके बाद बौघलाए अभिजीत ने स्वाति के खिलाफ एक तरह से जंग छेड़ दिया। यहां तक एक ट्वीट में उन्हें 'बेशर्म बुढि़या' तक कह दिया।
स्वाति के मुताबिक, अभिजीत के ट्वीट्स गंदे और अभद्र थे और वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।मुंबई पुलिस ने भी स्वाति को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी है। आपत्तिजनक ट्वीट्स करने के आरोप में अभिजीत के खिलाफ यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज हो सकता है।बेशर्म बुढ़िया..U not proud of Indians? Wats your breed? U sk pakis..I fk Pakis, U lick..I kick, dnt block just wait https://t.co/0BWHU60rPm
— abhijeet (@abhijeetsinger) July 2, 2016
@bainjal Please visit the local police station and lodge Complaint as well as contact to Cyber Police Station Contact No. 022-26504008
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 2, 2016
@bainjal Please visit the local police station and lodge Complaint as well as contact to Cyber Police Station Contact No. 022-26504008
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 2, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।