नई फिल्म के लिए Salman Khan ने अपनाया अनोखा लुक, शर्टलेस अवतार देख फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Salman Khan ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। भाईजान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीर शेयर की जिसे देख फैन्स खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। दमदार फिजीक के साथ सलमान ने अपने जबरदस्त अंदाज से दिल जीत लिया। खास बात यह है कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी एक अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन भी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan New Look: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हमेशा अपने स्टाइल और स्वैग से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी सलमान काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने लेटेस्ट अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में भाईजान शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनकी दमदार फिटनेस ने फैंस को दीवाना बना दिया है। तो चलिए जानते हैं इस वायरल पोस्ट के बारे में पूरी डिटेल।
भाईजान का स्टाइलिश शर्टलेस लुक
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपनी बैक बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में भाईजान ने साइड पोज दिया है, जिसमें उनकी टोन्ड फिजीक साफ दिख रही है। वहीं, तीसरी फोटो में सलमान का जबरदस्त फ्रंट लुक देखने को मिला। हर फोटो में सलमान का अंदाज और कॉन्फिडेंस कमाल का है। उनका ये लुक फैंस के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'आतंकियों को ऐसा सबक...', पहलगाम हमले पर फूटा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा; कहा- 'पूरा देश एकजुट'
फैंस ने लुटाया प्यार, नेटफ्लिक्स ने भी किया कमेंट
सलमान खान ने इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा– "ईलो जी सनम हम आ गए… अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी।" इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, "इसको कहते हैं भाई का जलवा।" दूसरे ने कमेंट किया, "भाईजान फायर हैं।" कई यूजर्स ने दिल और आग वाली इमोजी के जरिए अपने प्यार का इजहार किया। खास बात यह रही कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। नेटफ्लिक्स ने लिखा, "गुस्सा क्यों करेंगे, हम तो स्वागत करेंगे।"
Photo Credit- Instagram
'अंदाज अपना-अपना' की रि-रिलीज का जश्न
बता दें कि सलमान खान की क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना', जिसमें आमिर खान भी उनके साथ नजर आए थे, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई है। ऐसे में भाईजान का यह पोस्ट भी फैंस के बीच एक्स्ट्रा एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।