Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar की टक्कर में खड़ी है ये मलयालम फिल्म, दुनियाभर में कमाई के मामले में बनेगी रास्ते का कांटा?

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:56 PM (IST)

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) को देखने का इंतजार सिनेमा लवर्स नहीं कर पा रहे हैं। ईद के मौक पर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच एक मलायलम फिल्म भी विदेशों में एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    सिकंदर को टक्कर दे सकती है ये मलयालम फिल्म (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर का इंतजार है। इसके जरिए सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। प्रशंसकों के बीच मूवी को लेकर बज बना हुआ है। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की स्टोरी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई। इस बीच एक मोस्ट अवेटेड मलयालम फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म को टक्कर देती नजर आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर के क्रेज के बीच मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल2 एम्पुरान' (L2 Empuraan) चर्चा में आ गई है। बता दें कि यह सलमान खान की मूवी से तीन दिन पहले यानी 27 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है।

    मोहनलाल की फिल्म की कितनी टिकटों की हुई बिक्री?

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए फिल्म की 54869 टिकटें पूरे भारत में बिक चुकी हैं। इस आंकड़े में आगामी कुछ दिनों में इजाफा भी हो सकता है। इसके कलेक्शन की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन सकती है। 

    ये भी पढ़ें- ईद पर होगा सलमान खान और अजय देवगन का धमाका, Sikandar के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे भाईजान के जिगरी दोस्त

    Photo Credit- IMDB

    बता दें कि शुक्रवार को केरल में इस मोस्ट अवेटेड मलयालम फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। फिल्म के सह-निर्माता Aashirvad Cinemas के अनुसार, एल2 एम्पुरान के हर घंटे 96,140 टिकट बिके। मेकर्स का कहना है कि अभी केरल के बाहर कई बड़े बाजारों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन एक बार खुल गई तो यह आंकड़ा 1 लाख को भी पार कर सकता है।

    विदेशों में भी फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

    एडवांस बुकिंग के मामले में एल2 एम्पुरान विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई कर ली है, जो अभी तक किसी मलयालम फिल्म के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है। मोहनलाल की फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 40 से 50 करोड़ के बीच कलेक्शन करने में सफल हो पाएगी। 

    Photo Credit- Instagram

    अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मलयालम फिल्म सलमान खान की सिकंदर को टक्कर दे पाएगी या नहीं। दरअसल, यह अंदाजा फिल्म के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन के आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है। हालांकि, सलमान खान की फिल्म भी एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office: पहले ही दिन अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे Salman Khan, सिकंदर कर देगी धुआं-धुआं?