Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए फैंस, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 10:08 AM (IST)

    टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके एक्टर में से एक सिद्धार्थ शुक्ला की आज डेथ एनिवर्सरी है। उन्हें गए 2 साल हो गए लेकिन उनके फैंस अभी तक उन्हें नहीं भूल पाए हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा स्टार को याद करते हुए भावुक हो रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें सिद्धार्थ को लोकप्रियता बिग बॉस 13 के बाद मिली थी।

    Hero Image
    डेथ एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए फैंस। (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Shukla Death Anniversary: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला उन टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे, जिन्हें उनके फैंस हमेशा उनकी एक्टिंग और दमदार किरदार की वजह से पसंद किया करते थे। साल 2021 में, 2 सितंबर को उनके निधन ने हर किसी को चौंका कर रख दिया। आज भी उनके फैंस और परिवार वाले इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। सिद्धार्थ का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 13 से मिली थी लोकप्रियता

    सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग में करियर शुरू करने से लेकर 'बालिका वधू', 'दिल से दिल तक', 'खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे कई सीरियल में काम किया। इसके साथ वो वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी दिखाई दिए थे। सिद्धार्थ ने हिंदी रोमांस वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में भी काम किया। हालांकि, सिद्धार्थ को लोकप्रियता 'बिग बॉस 13' से मिली।

    'बिग बॉस 13' में उनकी पर्सनैलिटी और अनफिल्टर्ड चेहरे को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही शहनाज गिल के साथ उनका बॉन्ड भी लोगों को खूब पसंद था। सिद्धार्थ शुक्ला को गए आज 2 साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस अभी भी इस सदमे में है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    जीता वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब

    सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2005 में तुर्की में हुए वर्ल्ड बेस्ट मॉडल में हिस्सा लिया। इसमें उनके साथ और 40 देशों के लड़के भी मौजूद थे। सिद्धार्थ ने उन सबको हराकर जीत हासिल की और वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का कॉन्टेस्ट जीतने वाले पहले एशियन व्यक्ति बने।

    फैंस ने ऐसे किया सिद्धार्थ को याद

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो रहे हैं। एक यूजर ने उनका बिग बॉस से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अभी भी हम स्क्रीन के जरिए उनकी हंसी सुन सकते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज 2 साल हो गए। लोग चले जाते हैं और समय के साथ जीने की आदत हो जाती है।