Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dil Ko Karaar Aaya First Look: सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की देखें शानदार केमेस्ट्री

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2020 08:30 AM (IST)

    Dil Ko Karaar Aaya First Look सिद्धार्थ शुक्ला ने एक म्यूजिक वीडियो में साथी बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज कौर गिल के साथ अभिनय किया था। ...और पढ़ें

    Dil Ko Karaar Aaya First Look: सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की देखें शानदार केमेस्ट्री

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा ने अपने आगामी संगीत वीडियो 'दिल को करार आया का पहला लुक शेयर किया हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की आगामी म्यूजिक वीडियो का बहुप्रतीक्षित पहला लुक आउट हो गया है। इसका टाइटल 'दिल को करार आया' हैंl ट्रैक एक लव बैलाड है और स्नेहा शेट्टी कोहली द्वारा निर्देशित हैl जिन्होंने बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' का भी निर्देशन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर गाने का लुक शेयर किया थाl जिसने प्रशंसकों को हमेशा की तरह बेकरार कर दिया था। इसके बाद से वह ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे है। पहले लुक में सिद्धार्थ और नेहा दोनों सफेद ड्रेस पहने एक नाव पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसे लाइट्स से सजाया गया है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Here’s the first look of #DilKoKaraarAaya . . . @nehasharmaofficial @iamrajatnagpal @nehakakkar @anshul300 @magicsneya @rana_sotal @desimusicfactory @underdogdigital @raghav.sharma.14661

    A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

    सिद्धार्थ ने एक शर्ट और पैंट पहने हुए सुंदर नजर आ रहे है, जबकि नेहा एक ऑफ-शोल्डर लेयर्ड टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। सिद्धार्थ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यहां #DilKoKaraarAaya की पहली झलक है।@nehasharmaofficial @iamrajatnagpal @nehakakkar @ anshul300 @magicsney @rana_sotal @desimusicfactory @underdogdigital @ raghav.sharma.161' जबकि नेहा ने लिखा है, ''दिल को करार आया का पहला लुक शेयर करसुपर एक्साइटेड हूं। @realsidharthshukla @ anshul300 @nehakakkar @desimusicfactory @magicsneya @rand_sotal @underdogdigitall @ raghav.sharma.14661 @_imimzignsignsigndesignsignsdesignsignsigny.zimmy'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    About time..getting inked..#bucketlist ✅ 💫🌈💕#dramaqueen #onceadramaqueenalwaysadramaqueen #maskoffonlyforthepicture

    A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial) on

    'दिल को करार आया’ के बारे में बात करते हुए वीडियो देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है। इससे पहले सिद्धार्थ ने एक म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज कौर गिल के साथ अभिनय किया था। अभिनेता ने इस साल की शुरुआत में विवादास्पद रियलिटी शो भी जीता था। नेहा को आखिरी बार एक वेब सीरीज में देखा गया थाl जिसका नाम इललीगल था, जिसमें उन्होंने एक वकील की मुख्य भूमिका निभाई थी। सिद्धार्थ शुक्ला बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl इस बार का बिग बॉस सबसे अधिक देखा जाने वाला बिग बॉस का सीजन भी रहाl