Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Malhotra: शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को खल रही इस बात की कमी, सुनकर कियारा आडवाणी भी होंगी शॉक्ड

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 05:43 PM (IST)

    Sidharth Malhotra At Koffee With Karan Season 8 कॉफी विद करण में होस्ट करण जौहर अपने रैपिड फायर राउंड के लिए जाने जाते हैं। सिद्धार्थ और वरुण के साथ भी उन्होंने इस राउंड में कई सवाल पूछे। रैपिड फायर में होस्ट अक्सर सेलेब्स के मन की बात बाहर निकलवाते हैं। करण जौहर ने सिद्धार्थ से भी एक दिलचस्प सवाल पूछा।

    Hero Image
    शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को खल रही इस बात की कमी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन हाल ही में करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो में कॉफी पीने पहुंचे। कॉफी विद करण में दोनों ने होस्ट के साथ खूब मस्ती भी की। इस दौरान सिद्धार्थ और वरुण ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के साथ बातचीत में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि शादी के बाद उन्हें सबसे ज्यादा किस बात की कमी खल रही है, जो शादी के पहले उनके लिए मुमकिन था, लेकिन अब नहीं।

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो में Sidharth Malhotra ने किया खुलासा, नहीं शेयर करना चाहते थे शादी का वीडियो

    करण जौहर का रैपिड फायर राउंड

    कॉफी विद करण में होस्ट करण जौहर अपने रैपिड फायर राउंड के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान कई बार वो सेलेब्स के मन की बात बाहर निकलवा देते हैं। सिद्धार्थ और वरुण के साथ भी उन्होंने इस राउंड में कई सवाल पूछे।

    सिद्धार्थ को किस बात की कमी खल रही ?

    सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैपिड फायर राउंड के दौरान उन्होंने पूछा कि शादी के बाद वो सबसे ज्यादा क्या मिस कर रहे हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि शादी के पहले उन्हें छुप-छुप कर कियारा आडवाणी से मिलना बहुत याद आता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये जवाब करण को बेहद क्यूट लगा।

    यह भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट को लेने के खिलाफ थे सिद्धार्थ और वरुण, करण जौहर को दूसरी एक्ट्रेस की दी थी सलाह

    करण को याद आई पुरानी बात

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के छुप- छुप कर मिलने पर करण जौहर ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि एक बार सिद्धार्थ को तेज बुखार था, लेकिन वो उनकी पार्टी में आए थे। उस वक्त कियारा से उनका झगड़ा हुआ था, लेकिन दो घंटे बाद दोनों साथ में बैठकर खाना खा रहे थे और कियारा, सिद्धार्थ को खाना खिला रही था। दोनों को इस तरह साथ देखकर उन्हें महसूस हुआ कि इनके बीच में जरूर कुछ होने वाला है।

    तेज बुखार में कियारा से मिलने गए थे सिद्धार्थ

    इस पर वरुण धवन ने कहा, "हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, हमने शूटिंग पूरी कर ली और हम वापस जा रहे थे। कियारा बहुत खुश थी, जैसे सिड वहां आने वाला हो, बेचारा उसे तेज बुखार था। उसने मुझे बताया था कि तुम बीमार हो। किसी ने मुझे बताया कि सिद्धार्थ तेज बुखार में एक लड़की से मिलने पार्टी में आ रहे हैं, मतलब कुछ तो है यार।"