Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 Years of Shershaah: 'दिल मांगे मोर...', 'शेरशाह' के 2 साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही दिल की बात

    2 Years of Shershaah सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह को आज पूरे 2 साल हो गये हैं। ये फिल्म साल 2021 की सबसे दमदार फिल्म थी। मूवी के साथ-साथ सभी गाने भी हिट हुए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 12 Aug 2023 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    Shershaah के दो साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया ऐसा पोस्ट। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। 2 Years of Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' 2021 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक थी। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म और कास्ट ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किये। कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म के आज 2 साल हो गये। इस खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरशाह को हुए दो साल

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'शेरशाह' के दो साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है और विक्रम बत्रा का किरदार निभाने के लिए खुद को किस्मतवाला बताया है।

    अपने पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा-

    "जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसे मौके देती है जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरी खुशनसीबी, मुझे भी ये खूबसूरत मौका 'शेरशाह' से मिला।"

    सिद्धार्थ ने आगे कहा-

    "कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया। उनकी बारीकियां, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई।"

    "2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था और जब-जब यह तारीख मेरे सामने आती है तो दिल पर एक बात कहता है 'यह दिल मांगे मोर' आपका शेरशाह।"

    कहां देख सकते हैं शेरशाह?

    12 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'शेरशाह' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म थी। परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बहुत शालीनता के साथ स्क्रीन पर उतारा था। कियारा आडवाणी भी फिल्म में लीड रोल में थीं। फिल्म तो पसंद की गई, इसके गाने भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गये।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्क फ्रंट

    इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म में वह दिशा पाटनी और राशी खन्ना के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके लिए वह रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी नजर आएंगे।