Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth-Kiara wedding: शादी के बाद यहां होगा सिद्धार्थ-कियारा का आशियाना, खरीदा इतने करोड़ का घर

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 08:01 PM (IST)

    Sidharth-Kiara wedding सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को सात-फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हमसफर बन जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद सिद्धार्थ कियारा संग नए घर में शिफ्ट होंगे। उनके बंगले की कीमत इतने करोड़ रुपए है।

    Hero Image
    Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Couple Buy a House in Juhu Worth Rs 70 Cr/Instagram-Sidharth Malhotra

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से सात-फेरे लेंगे। इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कल यानी कि 7 फरवरी को सात-फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हमसफर बन जाएंगे। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने और कियारा आडवाणी के लिए नया आशियाना भी ढूंढ लिया है।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने खरीदा इतने करोड़ का घर

    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर हर रोज एक नई अपडेट सामने आ रही है। अब आई-पॉप डायरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है कि शादी के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नई जगह शिफ्ट होने वाले हैं।

    सिद्धार्थ इस वक्त बांद्रा में कार्टर रोड पर रहते हैं और कियारा आडवाणी साउथ मुंबई में रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद ये कपल मुंबई के जुहू इलाके में शिफ्ट होने वाला है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जुहू में एक सी-फेसिंग घर भी देखा है, जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए है।

    7 फरवरी को लेंगे सात फेरे, इस दिन होगा रिसेप्शन

    सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के शादी के फंक्शन की अब तक कोई भी वीडियो सामने नहीं आई है। हालांकि, उनके प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस की ब्राइडल लुक में और दोस्त के संगीत में डांस करते हुए कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे और उसके कुछ दिनों में ही दोनों का रिसेप्शन होगा।

    रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी में पर डे का खर्चा लगभग 2 करोड़ का है। आपको बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में लगभग 80 कमरे बुक किए गए हैं और दोनों की शादी में 100 से 150 मेहमान ही शामिल हुए हैं।

    कियारा-सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुए ये सितारे

    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे हैं। इस कपल की शादी में एक्ट्रेस की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के अलावा कबीर सिंह शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और जूही चावला सहित कई सितारे शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी, खाने में होंगे ये लजीज व्यंजन

    यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth Wedding: बेहद खास है सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग वेन्यू, इंटीरियर से लेकर किराए तक जानें सब कुछ