पिता बनने के बाद Alia Bhatt के नक्शेकदम पर चले Sidharth Malhotra, कियारा आडवाणी के साथ ऐसे करेंगे बेटी का वेलकम
बी-टाउन के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पैरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं। जब से कपल माता-पिता बना है तभी से लोग उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। इस बीच सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के लिए एक रिक्वेस्ट की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन गए हैं। शादी के दो साल बाद कपल ने हाल ही में एक बेटी का स्वागत किया है। पिता बनने के बाद अभिनेता पहले से और भी ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गए हैं। इसी वजह से उन्होंने एक घोषणा कर दी है।
जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में अब स्टार किड्स को लाइमलाइट से दूर करने का कल्चर शुरू हो गया है। रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत कई सेलिब्रिटीज अपने बच्चों की ना ही ज्यादा तस्वीरें शेयर करते हैं और ना ही वे पैप्स को फोटोज क्लिक करने देते हैं।
फोटोज न क्लिक करने की गुजारिश
अब माता-पिता बनने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी उन्हीं सितारों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। कपल अपनी नन्ही परी का वेलकम प्राइवेट तरीके से करना चाहता है और चाहते हैं कि डिस्चार्ज के दौरान न्यू बॉर्न बेबी की कोई फोटोज क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें- Kiara Advani को बेटी में चाहिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबियां, खुद बताया था कितने बच्चों की बनना चाहती हैं मां
Photo Credit - Instagram
प्राइवेट तरीके से सेलिब्रेट करेंगे बेबी का वेलकम
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं। हमारा दिल सचमुच भर आया है। माता-पिता बनने के इस नए सफर में अपना पहला कदम रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि हम एक परिवार के रूप में इसका भरपूर आनंद उठा पाएंगे। अगर यह खास पल प्राइवेट रहे तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा। इसलिए कृपया कोई फोटो न लें, सिर्फ आशीर्वाद दें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।"
मालूम हो कि 15 जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बने थे। कपल ने अपनी जिंदगी में नन्ही परी का स्वागत किया है। अभिनेता ने एक पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की है जिसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। खैर, अभी तक तो कपल ने अपनी बेबी गर्ल का नाम नहीं बताया है और ना ही कोई फोटोज शेयर की हैं। फिलहाल, फैंस को कपल की बेटी की पहली झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।