Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bollywood News: जल्द दो नई फिल्मों में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल दो नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है इनकी शूटिंग अगले साल शुरू करने की योजना है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म एक भयावह सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं दूसरी जीतू जोसेफ के निर्देशन में बन रही है जो एक बहादुर और तेज तर्रार अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Hero Image
    जल्द दो नई फिल्मों में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कि सिर्फ एक फिल्म मिशन मजनू प्रदर्शित हुई। जिसे दर्शकों और समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी। काम के नजरिए से यह साल सिद्धार्थ के लिए काफी उठापटक भरा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके लिए साल की शुरुआत 19 जनवरी से प्रदर्शित हो रही उनकी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से होगी। उसके बाद 15 मार्च को करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी उनकी फिल्म योद्धा प्रदर्शित होगी। इसके अलावा सिद्धार्थ फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स से दो फिल्मों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

    निर्माताओं के बीच अंतिम चरण की बातचीत बाकी

    सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दोनों ही फिल्में थ्रिलर जानर होंगी। जिनके निर्देशन की बागडोर मेघना गुलजार और मलयालम फिल्मों के निर्देशक जीतू जोसेफ के हाथों में होगा। हालांकि, सिद्धार्थ ने अभी तक इनमें से कोई भी फिल्म साइन नहीं की है, अभी उनके और निर्माताओं के बीच अंतिम चरण की बातचीत बाकी है। इसका मतलब उनके पास अभी दोनों या दोनों में से कोई एक फिल्म साइन करने का विकल्प खुला है।

    यह भी पढ़ें- राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक्साइटेड है ये फिल्ममेकर, कहा- 'पूरा विश्व मनाए जश्न'

    दोनों ही फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है

    फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, इनकी शूटिंग अगले साल शुरू करने की योजना है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म एक भयावह सच्ची घटना पर आधारित है। वही जीतू जोसेफ के निर्देशन में बन रही फिल्म प्रवर्तन निदेशालय के एक बहादुर और तेज तर्रार अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा सिद्धार्थ की फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से भी एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।