Sidharth And Kiara: इस प्रोड्यूसर की फिल्म में शादी के बाद पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे सिद्धार्थ और कियारा ?
Sidharth And Kiara एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में परफॉर्म किया था। वहीं अब उन्हें और सिद्धार्थ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये कपल एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth And Kiara: बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लगातार सुर्खियों में है। शादी के बाद दोनों स्टार्स ने अपने काम पर वापसी कर ली है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में परफॉर्म किया था। वहीं अब इस कपल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है।
फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ-कियारा !
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर नजर आने वाली हैं। शादी के बाद दोनों की ये पहली फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी होगी। इतना ही नहीं इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस में बनाया जाएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। खबरों की माने तो, सिद्धार्थ ने ही करण से फिल्म शुरू करने के लिए कहा था। फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है। हालांकि अभी तक इस कपल की और से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी का ग्लैमर्स लुक देख कंट्रोल नहीं कर पाए सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर पर किया क्यूट सा कमेंट
फिल्म शेरशाह में आए थे साथ
बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में दोनों एक साथ नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट हुई थी। इसी फिल्म से दोनों की लव-स्टोरी की भी शुरुआत हुई थी। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे गए।
सेलेब्स की आने वाली फिल्में
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करे तो, कियारा ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाली है। इसके अलावा आर सी 15 और मिस्टर लेले में नजर आएंगी। तो वहीं सिद्धार्थ फिल्म 'योद्धा' और वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में काम करते नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।