Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा आडवाणी का ग्लैमर्स लुक देख कंट्रोल नहीं कर पाए सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर पर किया क्यूट सा कमेंट

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 04:25 PM (IST)

    Kiara Advani on WPL Opening Ceremony महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी ने पिंक ड्रेस में लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराई। यहां तक कि सिद्धार्थ भी इनकी तस्वीरों पर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। 

    Hero Image
    Siddharth Malhotra could not control seeing the glamorous look of Kiara Advani comment cutely on her photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। कियारा आडवाणी ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया। इवेंट के बाद, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बैकलेस डिजाइन के साथ ब्राइट पिंक शिमरी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इन तस्वीरों पर उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का कमेंट आपका दिल जीत लेगा। कियारा के लेटेस्ट पोस्ट पर दोनों का इंस्टाग्राम एक्सचेंज यह साबित कर रहा है कि फिलहाल सिड और कियारा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा का लेटस्ट लुक देख मचल गए सिड

    बोल्ड बैकलेस डिजाइन के साथ कियारा की साइनिंग ड्रेस ने महिला प्रीमियर लीग में धूम मचा दी। देखने वालों की नजरें एक्ट्रेस से हट ही नहीं रही थीं। ऐसे में सिड कैसे खुद को रोक सकते थे। इवेंट की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, 'टू नाइड आई एम फिलिंग पिंक'। पोस्ट का जवाब देते हुए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने लिखा, 'कलर मी पिंक'।

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    सिद्धार्थ ने किया क्यूट सा कमेंट

    सोशल मीडिया पर फैंस अब कियरा की तस्वीर पर किए सिड के कमेंट पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- आई कुछ ज्यादा रोमांटिक नहीं हो रहे। तो दूसरे ने कमेंट किया कि ये सब तो आप घर में भी बोल सकते थे, फिर इंस्टा पर कमेंट क्यों कर रहे हो? तो किसी ने कहा कि, 'बोल दो रंग भी देगी पिंक कलर में...'।

    पिछले महीने ही की है शादी

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी, जिन्होंने पिछले महीने राजस्थान के जैसलमेर में शादी की, ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं और उन्होंने उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं। 'कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​पहली बार लस्ट स्टोरीज के रैप के दौरान मिले थे। उन्होंने 2021 की फिल्म शेरशाह के सेट पर डेटिंग शुरू की, ये उनकी पहली फिल्म एक साथ थी।  

    ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death Case: 70 दिनों बाद जेल से बाहर आया शीजान खान, गले लगकर रोने लगीं मां और बहनें

    ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi Season 13: इस डेट से शुरू होगा रोहित शेट्टी का खतरनाक स्टंट शो, ये है कंटेस्टेंट्स की लिस्ट