Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के साथ पूल में मस्ती करती दिखी श्वेता तिवारी, थीम पार्क में सेलिब्रेट किया लाडले का जन्मदिन

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 09:44 AM (IST)

    Shweta Tiwari Photos श्वेता तिवारी ने हाल रही में अपने बेटे रेयांश कोहली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। रेयांश का यह छठा बर्थडे एम्यूजमेंट पार्क मैजिक वर्ल्ड में मनाया गया।

    Hero Image
    shweta tiwari, Son Birthday, Reyansh Birthday, Photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shweta Tiwari Photos: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजार रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे रेयांश का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। रेयांश पूरे 6 साल के हो चुके हैं और बेटे के इस जन्मदिन को श्वेता तिवारी ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। रेयांश का यह छठा बर्थडे एम्यूजमेंट पार्क मैजिक वर्ल्ड में मनाया गया है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के साथ वाटर पार्क में मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी

    श्वेता तिवारी ने बेटे के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोस्ट की गई इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी अपने बेटे के साथ थीम पार्क में काफी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों मां-बेटे अलग अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कहीं दोनों कार में सेल्फी लेते हुए तो किसी तस्वीर में दोनों वाटर पार्क में मस्ती करते दिख रहे हैं।

    फोटोज के अलावा श्वेता ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके कमरे में जानवरों के कॉस्ट्यूम में कुछ लोग रेयांश का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है।  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे बेस्ट हॉलीस्टे बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बेस्ट होलीस्टे @imagicaaworld में बहुत मजा आया...रेयांश के जन्मदिन को इतना यादगार बनाने के लिए धन्यवाद @novotelimagicaa।

    श्वेता तिवारी ने साल 2013 में की थी दूसरी शादी

    बता दें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और  उनकी दोनों शादियां नाकाम रही। एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी।  राजा चौधरी से तलाक के कुछ सालों बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी। श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ।

    यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होता था शैलेश लोढ़ा का शोषण? इतने महीनों बाद सामने आई सच्चाई