Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई Sushant Singh Rajput की याद में केदारनाथ गईं श्वेता सिंह, बोलीं- 'मैंने उसकी मौजूदगी महसूस की...'

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 01:21 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput के निधन के चार साल होने जा रहे हैं। चौथी डेथ एनिवर्सरी से पहले उनकी बहन श्वेता सिंह केदारनाथ दर्शन करने गईं। सुशांत की बहन ने अपने दिवंगत भाई की याद में भोले शंकर के दर्शन करने के साथ-साथ एक भावुक नोट लिखा है और एक बार फिर वही सवाल पूछा है जिसका जवाब वह पिछले चार साल से ढूंढ रही हैं।

    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत को महसूस करने केदारनाथ गईं बहन श्वेता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे। जब सुशांत का निधन हुआ था तो उनके परिवार को गहरा झटका लगा था। उनकी बहन श्वेता सिंह अक्सर अपने भाई की याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता सिंह कीर्ति, सुशांत सिंह राजपूत के केस की छानबीन की मांग करती रहती हैं। 14 जून को सुशांत सिंह की चौथी डेथ एनिवर्सरी है। भाई की याद में श्वेता केदारनाथ गईं, जहां अक्सर सुशांत जाया करते थे। श्वेता का कहना है कि वह अपने भाई को खुद के करीब महसूस करने के लिए वहां गईं।

    केदारनाथ से श्वेता ने ताजा कीं पुरानी यादें

    श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनाथ से तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में अभिनेत्री ने ठीक वैसे ही पोज दिया है, जैसे उनके भाई ने दिया था। मंदिर के सामने बैठकर पोज देने से बाबा के साथ फोटो खिंचवाने तक, श्वेता ने अपनी भाई की याद को ताजा कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, डेथ एनिवर्सरी से पहले शेयर की एक्टर की 10 साल पुरानी फोटो

    Shweta Singh

    सुशांत की मौत पर फिर श्वेता ने पूछा सवाल

    इन फोटोज के जरिए श्वेता सिंह ने कैप्शन में लिखा, "जून का पहला दिन है और ठीक चार साल पहले इसी महीने 14 तारीख को हमने अपने प्यारे सुशांत को खो दिया था। आज भी हम जवाब चाहते हैं कि आखिर उस दुखद दिन को क्या हुआ था। मैं भाई के लिए प्रार्थना, उसे याद और करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ आई हूं। जैसे ही मैं केदारनाथ आई, वो दिन बहुत इमोशनल था, आंखों से आंसू बहने लगे थे।"

    Sushant Singh Rajput

    श्वेता ने भाई सुशांत को किया महसूस

    श्वेता सिंह ने कहा, "मैं थोड़ा चली और फिर बैठ गई और बहुत रोई, मैंने उसकी मौजूदगी आसपास महसूस की। मुझे उसे गले लगाने की इच्छा हुई। मैं उसी जगह बैठी और मैडीटेट किया, जहां वह करता था। उस पल मुझे महसूस हुआ कि वह मेरे साथ, मेरे अंदर और मेरी जिंदगी में था। ऐसा लगा कि वह कभी गया ही नहीं।"

    Sushant Singh Rajput Death

    सुशांत सिंह संग दिखे साधू से मिलीं बहन

    आखिर में श्वेता ने लिखा, "कल फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था। अपनी कार में बैठे-बैठे मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपनी फीड में सिर्फ एक पोस्ट देखी। केदारनाथ में भाई की एक तस्वीर जिसमें वे एक साधु के साथ थे। मुझे पता था कि मुझे उस साधु से मिलना ही है और भगवान की कृपा से मैं उनसे मिल पाई। मैं रिफ्रेंस के लिए वह तस्वीर अटैच कर रही हूं।"

    यह भी पढ़ें- किस चीज से परेशान रहते थे Sushant Singh Rajput? मौत से 10 दिन पहले Manoj Bajpayee से कही थी ये बात