Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं Ankita Lokhande, बताया- दर्द से गुजर रहा है परिवार

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:31 PM (IST)

    बिग बॉस का घर हो या कोई इंटरव्यू अंकिता लोखंडे अक्सर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं। वह उनसे जुड़ी कई चीजें शेयर करती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने एक्टर के परिवार के बारे में बात की और बताया कैसे वह सब दर्द से गुजर रहे हैं।

    Hero Image
    सुशांत को लेकर क्या बोलीं अंकिता लोखंडे (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर कई मौकों पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं। इसके साथ ही वह उनके परिवार के भी काफी क्लोज हैं और उनकी सबसे बड़ी समर्थकों में से एक रही हैं। अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में सुशांत के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता लोखंडे ने बताया है कि कैसे आज भी दिवंगत अभिनेता का परिवार बहुत दर्द से गुजर रहा है। उनके लिए इस नुकसान से निपटना आसान नहीं है। एक्ट्रेस ने उन सभी पर प्रतिक्रिया दी, जो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'सफर में उतार-चढ़ाव आए... Ankita Lokhande ने ससुराल वालों संग अपने रिश्ते पर कही ये बात

    बहुत कुछ झेल रहा है परिवार

    हाल ही में अंकिता लोखंडे ने इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि श्वेता दी और पूरा परिवार बहुत कुछ झेल रहा है। मैं अब भी उनसे जुड़ी हूं। मैं जानती हूं कि वे दर्द से गुजर रहे हैं और उनके लिए इसे छोड़ना आसान नहीं है। वे निश्चित तौर पर इसे बंद करने की मांग करेंगे। मुझे यकीन है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।

    बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने साथ में 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था। इसके बाद दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों की राहें अलग हो गई।

    सुशांत की बहन ने की थी डिमांड

    कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उनसे सीबीआई जांच में हस्तक्षेप करने और इसे बंद करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा थी कि उनके भाई का निधन हुए 45 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी जांच एजेंसी से कोई अपडेट नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: Vicky Jain संग रोमांटिक हुईं Ankita Lokhande, शेयर कर डाली बेडरूम की तस्वीरें