Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सफर में उतार-चढ़ाव आए... Ankita Lokhande ने ससुराल वालों संग अपने रिश्ते पर कही ये बात

    अंकिता लोखंडे की तरह अब विक्की जैन की धीरे-धीरे पर्दे पर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों वह बीवी संग म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। इस गाने का नाम था ला पिला दे। अब अभिनेत्री ने अपने पति विक्की जैन और ससुराल वालों को लेकर खुलकर बात की है। अंकिता ने कहा है कि मेरे ससुराल वाले और मम्मी पापा भी इंडस्ट्री में एडजस्ट कर रहे हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Mon, 15 Apr 2024 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    Ankita Lokhande in laws (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस सीजन 17 में नजर आई थीं। शो में आने के बाद ये कपल काफी सुर्खियों में रहा। हाल ही में ये कपल म्यूजिक वीडियो में नजर आया जिसका नाम है 'ला पिला दे'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब अभिनेत्री ने अपने पति विक्की जैन के साथ अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि शुरुआत में, उनके ससुराल वाले कुछ चीजों को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन अब वे इंडस्ट्री के प्रति तालमेल बिठा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Vicky Jain संग रोमांटिक हुईं Ankita Lokhande, शेयर कर डाली बेडरूम की तस्वीरें

    'ससुराल वाले भी एडजस्ट कर रहे हैं'

    एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, "जब विक्की मेरी जिंदगी में आए तो उन्हें कुछ चीजों के प्रति झिझक भी थी, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे उन्हें इंडस्ट्री के बारे में पता चला और वे खुलते गए।

    अब वह उसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। इसी तरह मेरे ससुराल वाले भी और मम्मी पापा भी इंडस्ट्री में एडजस्ट कर रहे हैं। हां, सफर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब उन्हें पता है कि यह काम करने के लिए एक सुरक्षित इंडस्ट्री है। अब उन्हें पता है कि हमारा बेटा अपनी पत्नी के साथ है खुश है। यहीं उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।"

    बीबी 17 के बाद डिप्रेशन में थी अंकिता

    एक्ट्रेस ने आगे बिग बॉस 17 के बाद वाले डिप्रेशन को लेकर भी बात की। अभिनेत्री ने कहा कि, "बिग बॉस के बाद चीजें मुझे प्रभावित करती हैं। मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। मुझे चिंता की समस्या होने लगी थी और मैं विक्की से चर्चा करती थी कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं। यहीं वो समय था जब मुझे एहसास हुआ कि यह चिंता है। मैं कई चीजों के बारे में सोचकर पूरी रात सो नहीं पाती थी । मुझे घबराहट होती थी, मुझे खौफ हो गया था चीजों का... लेकिन अब सब कुछ ठीक है, क्योंकि मुझे मेरे पूरे परिवार का पूरा-पूरा साथ मिला।''

    अंकिता लोखंडे का वर्कफ्रंट

    अंकिता लोखंडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपने पति विक्की संग 'ला पिला दे' म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वे रणदीप हुडा की फिल्म 'वीर सावरकर' में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।

    यह भी पढ़ें-  एक्ट्रेस से अब बिजनेसवुमन बनेंगी Ankita Lokhande, पति विक्की जैन संग बटाएंगी हाथ, जानें क्या है सच