Shubman Gill ने अवनीत कौर और सारा तेंदुलकर को डेट करने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी जिंदगी में अभी'
इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल का बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अक्सर नाम जोड़ा जाता है। पहले उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया और फिर अवनीत कौर (Avneet Kaur) से। अब शुभमन ने डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। शुभमन ने बताया है कि वह अभी किसी को डेट कर रहे हैं या नहीं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट और मनोरंजन जगत का रिश्ता पुराना है। कई क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड हसीनाओं या फिर मॉडल पर अटक चुका है। कुछ समय से स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी ग्लैमर वर्ल्ड की हसीनाओं के साथ जुड़ा था। अब आखिरकार शुभमन ने डेटिंग की अफवाहों पर पहली बार रिएक्शन दिया है।
दरअसल, शुभमन गिल का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। पिछले साल ऐसी खबर आई थी कि शुभमन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी और मॉडल सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं।
फिर उनका नाम टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) के साथ जुड़ा। बहू हमारी रजनीकांत एक्ट्रेस के साथ तो शुभमन गिल की शादी करने की खबरें भी आई थीं। इसके बाद अवनीत कौर के साथ भी उनके लिकंअप की खबरें आईं। यही नहीं, कॉफी विद करण में सारा अली खान से भी शुभमन के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया था।
अफेयर की अफवाहों पर बोले शुभमन
अब आखिरकार शुभमन गिल ने अफेयर की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में अफेयर की अफवाहों को खारिज किया है और बताया है कि वह इस वक्त क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। शुभमन ने कहा, "मुझे अलग-अलग लोगों के साथ जोड़ने वाली बहुत सारी अफवाहें और अटकलें लगाई गई हैं। कभी-कभी यह बहुत बकवास होता है क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में उस शख्स को देखा ही नहीं या उससे कभी मिला ही नहीं।"
यह भी पढ़ें- 'इंडिया का मैच तो...', Champions Trophy देखने पहुंचीं Avneet Kaur को यूजर्स ने इस क्रिकेटर के नाम से किया टीज
Photo Credit - Instagram
रिलेशनशिप के लिए शुभमन के पास नहीं टाइम
शुभमन गिल का साफ-साफ कहना है कि वह अभी अपनी लव लाइफ नहीं बल्कि क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं। क्रिकेटर ने कहा, "अभी मैं अपने प्रोफेशनल करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर पूरा फोकस कर रहा हूं। मेरी जिंदगी में किसी के साथ रहने के लिए कोई जगह नहीं है। तीन सौ दिन हम रोड पर ही होते हैं, कहीं जर्नी कर रहे होते हैं। इसलिए किसी के साथ रिश्ते में इन्वेस्ट करने के लिए समय ही नहीं है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।