Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Subham Tralier: 'अल्फा मेल' से प्रेरित एक हॉरर कॉमेडी लेकर आ रही हैं Samantha Ruth Prabhu, कैमियो लूट लेगा दिल

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:02 PM (IST)

    सामंथा रुथ प्रभु की पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम है जिसे उनके प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत बनाया गया है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म का निर्देशन प्रवीण कंद्रेगुला ने किया है और इसमें हर्षित मालगिरेड्डी श्रिया कोंथम चरण पेरी शालिनी कोंडेपुडी गविरेड्डी श्रीनिवास और श्रावणी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

    Hero Image
    सामंथा रूथ प्रभु शुभम के ट्रेलर में (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।सामंथा रूथ प्रभु के प्रोडक्शन की पहली फिल्म,शुभम का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स द्वारा निर्मित, इस हॉरर कॉमेडी में वह एक मजेदार कैमियो करती नजर आएंगी।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में कुछ पुरुष बैठकर बात कर रहे होते हैं कि वे अपनी पत्नियों से उम्मीद करते हैं कि वे जब चाहें घर पर कॉफी तैयार रखें। हालांकि, उनमें से एक पुरुष उनकी ‘अल्फा मेल’ वाली मानसिकता से सहमत नहीं दिखता। ऐसा होती भी है कि महिला पुरुष के हाथ में कॉफी का कप थमाती नजर आती है। हालांकि इस बीच उनके घर की महिलाओं को हर दिन रात 9 बजे चलने वाले एक टीवी शो को देखने की आदत हो जोती है। ये उन पर एक जादू की तरह काम करने लग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'शादी कंफर्म...' अफेयर की चर्चा के बीच कथित ब्वॉयफ्रेंड संग तिरुपति दर्शन करने पहुंचीं Samantha Ruth Prabhu

    ऐसे में पुरुष अपना खोया हुआ नियंत्रण वापस नहीं पा पाते हैं। ट्रेलर में बीच-बीच में कुछ भूतिया तत्व भी डाले गए हैं जिसमें घर की महिला के अंदर अचानक से शक्तिशाली ताकत आ जाती है और वो पुरुष को गर्दन पकड़कर टांग देती है।

    ट्रेलर के अंत में,सामंथा की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है जो एक माता का किरदार निभा रही हैं। माता से पूछा जाता है कि पुरुषों का क्या होगा। वह नाटकीय ढंग से इशारा करती है कि वे सभी मर सकते हैं। सामंथा उन्हें संवेदना भी देती हैं।

    ट्रेलर शेयर करते हुए जाहिर की खुशी

    सामंथा ने ट्रेलर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,"हमारे साथ एक मजेदार सफर पर निकलिए, एक ऐसी फिल्म के साथ जो पूरी तरह से दिल को छू लेने वाली है। #शुभम 9 मई को सिनेमाघरों में।" ट्रेलर काफी मजेदार है और यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया।

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

    एक यूजर ने लिखा,"बहुत मजेदार लग रहा है! आपको और पूरी टीम को शुभकामनाएं।" एक अन्य ने लिखा, "वाह, वापसी... कॉमेडी टाइमिंग बेहतरीन, सामंथा से उम्मीद है।" एक अन्य फैन ने उनके कैमियो की ओर इशारा करते हुए लिखा, "आखिरी शॉट #शुभम देखने के लिए काफी रोमांचक था।" एक अन्य ने लिखा, "आपकी कोई भी चीज बेहतरीन होती है, अंत में आपका कैमियो कमाल का है। इंतजार नहीं कर सकता।"

    यह भी पढ़ें: 'किसने खींची...'ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही Samantha Ruth Prabhu? वेकेशन की फोटो देख फैंस ने किए सवाल