'किसने खींची...'ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही Samantha Ruth Prabhu? वेकेशन की फोटो देख फैंस ने किए सवाल
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों सामंथा अपनी ऑस्ट्रेलिया वेकेशन ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो पेंग्विन और कोआला के साथ वाइल्डलाइफ का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि फैंस को ये चिंता सता रही है कि एक्ट्रेस वहां गई किसके साथ हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं। एक्ट्रेस जमकर अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सामंथा को ट्रेवल करना बहुत पसंद है, आए दिन वो इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
सामंथा ने शेयर की खूब सारी फोटोज
हाल ही में एक्ट्रेस सिडनी के फेदरडेल वाइल्डलाइफ पार्क गई हुई थीं जहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सामंथा ने अपने कैमरे के जरिए फैंस को पार्क घुमाया और वन्यजीवों के साथ अपनी बातचीत की प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में सामंथा को पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते देखा जा सकता है। एक अन्य क्लिक में, वह कैमरे के लिए खुशी से पोज देती हुई नजर आईं। एक तस्वीर में वो कोआला और पेंगविन के साथ नजर आईं। इस दौरान सामंथा ग्रे और ब्लू कलर के आउटफिट में हैट पहले वाइल्डलाइफ का आनंद लेती नजर आईं।
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे Naga Chaitanya की इस याद को भी मिटा रहीं Samantha Ruth Prabhu? वायरल फोटो से यूजर्स ने लगा लिया पता
View this post on Instagram
ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही सामंथा?
सामंथा की ये फोटोज यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं यूजर्स एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं कि उनकी ये फोटो आखिर खींची किसने है? फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि सामंथा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं। अब फाइनली सामंथा ने इस पर रिप्लाई भी कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके सिडनी गाइड नाओमी ने ये फोटोज खींची हैं।
किसे डेट कर रही हैं सामंथा?
फोटो शेयर करते हुए सामंथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'नेचर, एनिमल्स और गुड वाइब्स। कंगारूओं को खाना खिलाया और सोते हुए कोआला को देखा, बहुत ही अच्छा समय बिताया।' इसके साथ ही उन्होंने फेदरडेल वाइल्डलाइफ पार्क की टीम के लिए भी तालियां बजाईं जिन्होंने जानवरों के रिहैब के लिए इतना अच्छा काम किया। सामंथा रूथ प्रभु के बारे में अफवाह है कि वे निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। हालांकि न तो सामंथा और न ही राज ने आज तक अपने रिश्ते की पर बात की और न ही इसका खंडन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।