कौन से नंबर का ब्वॉयफ्रेंड है? Shruti Haasan को मिलते हैं ताने, बोलीं- 'मैं प्यार को पाने में फेल...'
फेमस एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) की पर्सन लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है। उन्होंने अपने रिश्तों को लेकर हमेशा ईमानदारी दिखाई है। डेटिंग हो या फिर ब्रेकअप उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाने की कोशिश नहीं की। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोग उन्हें ब्वॉयफ्रेंड को लेकर ताना मारते हैं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री श्रुति हासन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया कि तब एक्ट्रेस ने प्यार में फेल होने का दर्द बयां किया।
श्रुति हासन हमेशा ही अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका नाम सिद्धार्थ से लेकर नागा चैतन्य तक कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। इन दिनों वह सिंगल हैं और उन्होंने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बात की है।
ब्रेकअप पर नहीं कोई पछतावा
फ़िल्मफ़यरे के साथ बातचीत में श्रुति हासन ने बताया कि लोग कैसे उनके अफेयर पर तंज कसते हैं और पूछते हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन से नंबर का है। एक्ट्रेस ने कहा, "हम सभी के पास एक डेंजरस एक्स होता है, उसके अलावा मैं बिना किसी पछतावे के उस चैप्टर को बंद कर देती हूं। इसलिए जब लोग कहते हैं, ओह, यह कौन सा नंबर का बॉयफ्रेंड है? आप समझ नहीं रहे हैं। आपके लिए यह एक नंबर है, मेरे लिए यह वो नंबर है जब मैं अपने मनचाहे प्यार को पाने में फेल रही। इसलिए मुझे इसको लेकर ज्याद बुरा नहीं लगता लेकिन मुझे थोड़ा बुरा लगता है। हूं तो इंसान ही।"
यह भी पढ़ें- 'बदकिस्मत' कहलाईं Shruti Haasan, दो फिल्मों के फ्लॉप होने पर लगा कलंक, बोलीं- 'दोनों में एक ही हीरो था'
Shruti Haasan - Instagram
डूडल आर्टिस्ट को किया था डेट
श्रुति हासन पिछले चार साल से डूडल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट कर रही थीं। कपल ने अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं था, बल्कि खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाया। मगर 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अभिनेत्री ने अपने अलग होने का कारण नहीं बताया। खैर, अभी वह सिंगल हैं।
Shruti Haasan - Instagram
श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्में
सालार पार्ट 1 में नजर आने के बाद श्रुति हासन रजनीकांत के साथ फिल्म कुली में दिखाई देंगी जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह प्रभास के साथ सालार पार्ट 2 में भी स्क्रीन शेयर करेंगी। फिलहाल, अभी तक सालार पार्ट 2 की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।