Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बदकिस्मत' कहलाईं Shruti Haasan, दो फिल्मों के फ्लॉप होने पर लगा कलंक, बोलीं- 'दोनों में एक ही हीरो था'

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में जाना-माना नाम हैं। मगर जब उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया था तब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। सिर्फ इतना ही नहीं दो फिल्मों के फ्लॉप होने का ठीकरा भी उन पर ही फोड़ा गया। अब एक्ट्रेस ने बदकिस्मत कहलाने पर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    श्रुति हासन ने बदकिस्मत कहलाने पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी अदाकारा श्रुति हासन (Shruti Haasan) साउथ फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था। वह तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। एक बार उन्होंने दो फिल्में कीं और दोनों ही फ्लॉप हो गईं। तब उन पर बदकिस्मत का कलंक लगा था। दो फिल्मों के फ्लॉप का दाग उन पर लगा। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रुति हासन ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ अनगनगा ओ धीरुडु से तेलुगु डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ओह माय फ्रेंड मूवी में काम किया। इसमें भी सिद्धार्थ थे। दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुईं और इसका ठीकरा एक्ट्रेस पर फोड़ा गया और उन्हें अनलकी बताया गया।

    दो फ्लॉप फिल्मों के लिए कहलाईं बदकिस्मत

    अब फिल्मफेयर के साथ बातचीत में श्रुति हासन ने इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, "तेलुगु में एक मिथक था कि मैं बदकिस्मत थी क्योंकि मेरी पहली दो फिल्में नहीं चलीं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों फिल्मों में एक ही हीरो था। दोनों ने मुझे फिल्म गब्बर सिंह में लेने के लिए लड़ाई लड़ी और फिर मेरा पूरा करियर बदल गया। उसके बाद हिंदी सिनेमा में तरक्की करना शुरू कर दिया और तमिल सिनेमा में भी।"

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth ने शुरू की अपनी नई फिल्म Coolie की शूटिंग, ये एक्ट्रेस भी आएंगी नजर

    Shruti Haasan

    Photo Credit - Instagram

    एक्टिंग में नहीं थी श्रुति को दिलचस्पी

    श्रुति ने कहा, "मेरे डेब्यू में बहुत बुरा हुआ। वाकई मैं बहुत भाग्यशाली थी कि मुझे मौका मिला। ईमानदारी से कहूं तो मैं पहली फिल्म के बाद अभिनय जारी रखने की प्लानिंग नहीं बना रही थी। मैंने सोचा कि मैं सिर्फ फिल्म करूंगी, ठीक-ठाक पैसा कमाऊंगी, इंडस्ट्री से बाहर निकल जाऊंगी और अपने म्यूजिक करियर में वापस आ जाऊंगी। यह बहुत ही प्रैक्टिकल नहीं था, है न?"

    दोस्त के रिएक्शन से बदला रास्ता

    श्रुति हासन ने बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तो उनकी एक फ्रेंड ने ऐसा रिएक्शन दिया था जिससे वह हैरान रह गई थीं। उनकी फ्रेंड ने एक्ट्रेस से साफ-साफ कह दिया था कि या तो तुम इसे सही से करो या छोड़ दो। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे वाकई शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैंने वह मौका गंवा दिया जो कई लोग अपनी जर्नी में पाना चाहते हैं। बेशक मैं सिनेमा के बारे में भावुक थी, लेकिन मैं शायद अभिनय के बारे में उतनी भावुक नहीं थी। इस झटके के बाद मैंने फैसला किया कि मुझे इसमें अच्छा बनना है और सफल होना है।"

    यह भी पढ़ें- कलम हासन की बेटी Shruti Haasan का टूटा दिल, सालों बाद ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से हुआ ब्रेकअप