Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome 3: जब सेट पर इकट्ठा होते हैं एक साथ 17 कलाकार, वेलकम टू द जंगल को लेकर श्रेयस तलपड़े ने बताई दिलचस्प बात

    Updated: Wed, 08 May 2024 08:20 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। एक तरफ जहां उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कर्तम भुगतम का ट्रेलर रिलीज हुआ। तो वहीं दूसरी तरफ जल्द अक्षय कुमार संजय दत्त लारा दत्ता समेत कई सेलेब्स के साथ वेलकम फ्रेंचाइजी वेलकम टू जंगल (Welcome To The Jungle) में नजर आने वाले हैं ।

    Hero Image
    Shreyas Talpade and Ahmed Khan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे फिल्में बनी हैं, जिसमें एक साथ कई सुपरस्टार्स नजर आए हो और वो मूवी पर्दे पर हिट भी हुई है। एक बार फिर दर्शकों को ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) में  3 नहीं 6 नहीं बल्कि पूरे 17 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्कस देखा जाता है कि जब कई सेलेब्स एक साथ एक ही फिल्म में आते हैं तो सेट पर चीजें अस्त-व्यस्त होने की थोड़ी आशंका होती है या फिर मस्ती की। ऐसा ही कुछ फिल्म वेलकम टू जंगल में भी है, जिसका हिस्सा अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है।

    यह भी पढ़ें- क्या Shreyas Talpade को कोविड-19 वैक्सीन की वजह से आया था दिल का दौरा, बोले- 'इसमें कुछ तो सच...'

    वेलकम 3 के सेट पर कैसा होता है माहौल

    बता दें कि वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित करीब 17 कलाकार हैं। सभी कलाकारों के अपने विचार और सुझाव होते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaira Ahmed Khan (@shairaahmedkhan)

    ऐसे में इतने सारे विचारों और सुझावों के साथ सहज शूटिंग करने का श्रेय श्रेयस अपने निर्देशक अहमद खान को देते हैं। उन्होंने कहा है कि , 'हम सभी सुबह वेलकम टू जंगल में 17 कलाकारों के साथ तैयार होकर अहमद से पूछते हैं कि आज हम क्या कर रहे हैं। वह पूरा दृश्य पढ़ते हैं। फिर हर कोई विचार रखता है।

    'हमने खुद को उनके हवाले कर दिया है'

    आगे अभिनेता ने बताया कि अहमद सबकी बात सुनते हैं, लेकिन वहीं करते हैं जो वह चाहते हैं। जब हममें से 17-18 लोग परफॉर्म कर रहे होते हैं, तो सोचते हैं कि सीन कैसा जा रहा है, लेकिन ये सीक्वेंस बेहद मजेदार बन गए क्योंकि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। हमने खुद को उनके हवाले कर दिया है।'

    यह भी पढ़ें- 'क्लिनिकली मर चुका था...', Shreyas Talpade ने बताया हार्ट अटैक के वक्त क्या हुआ था? बोले- 'दूसरा जीवन मिला है'