Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shreyas Talpade और Alok Nath के खिलाफ FIR दर्ज, 9 करोड़ रुपयों की हेरा-फेरी का है मामला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:56 PM (IST)

    बॉलीवुड के कई बड़ी फिल्मों नजर आने वाले कलाकार इस वक्त चर्चा में आ गए हैं। एक्टर्स समेत 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला धोखाधड़ी का बताया जा रहा है। इन एक्टर्स पर एक फर्जी कोऑपरेटिव सोसायटी का प्रचार करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इसमें एक्टर्स का इंवॉल्वमेंट कैसे हुआ। 

    Hero Image
    क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से हुई ठगी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर को लेकर मिली जानकारी में बताया गया कि 7 आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। हैरानी तब हुई जब इस मामले में बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स के नाम सामने आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्स डिपाजिट स्कीम का झांसा

    एएनआई की खबर के मुताबिक, एफआईआर के हिसाब से ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम की एक संस्था थी जिसने 16 सितंबर 2016 को हरियाणा और लखनऊ समेत कई राज्यों में अपना ये ठगी का बिजनेस शुरू किया था। यह सोसाइटी मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड बताई गई थी।

    Photo Credit-X

    मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत यह काम करती थी। सोसाइटी में निवेशकों को फिक्स डिपाजिट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाओं का ऑफर दिया जाता था। अच्छी ब्याज दरों के लालच से कई लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया।

    ये भी पढ़ें- 'आपको मुझसे दिक्कत क्या है...', Deva फेम Pooja Hegde का फूटा गुस्सा, शाहिद कपूर को संभालना पड़ा मामला

    धोखाधड़ी का हिस्सा बने कलाकार?

    इस धोखाधड़ी वाली स्कीम से कई आम लोग जुड़ गए थे। ये कंपनी अचानक ही लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद गायब हो गई। यह सोसायटी पिछले छह साल से लोगों से पैसे वसूलने का बिजनेस चला रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो इसके संचालक फरार हो गए।

    Photo Credit- Instagram

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों अभिनेताओं ने इस सोसायटी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद भी इसके एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

    Photo Credit- ANI

    कई बड़ी फिल्मों में नजर आए दोनों

    फैंस श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की इस खबर को लेकर काफी हैरान हो रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें दोनों ने इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। श्रेयस तलपड़े को इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा जा रहा है। वहीं आलोक नाथ को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म जय मम्मी दी में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें- Right To Die अधिकार को मिला Kajol का सपोर्ट, कर्नाटक सरकार के फैसले की सराहना में कही ये बात