Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा की सवारी करती नजर आईं श्रद्धा कपूर, वीडियो वायरल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 02:21 PM (IST)

    Shraddha Kapoor Auto Video श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) मंगलवार सुबह मुंबई के ऑटो रिक्शा में नजर आई । अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस दौरान वह अपनी लग्जरी कार में नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा में नजर आई । इस दौरान मीडिया ने उन्हें अपने कैमरों में कैद किया ।

    Hero Image
    Shraddha Kapoor Auto Video Photo Credit Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shraddha Kapoor Auto Video: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सिंपल लाइफ के लिए भी काफी जानी-जाती है। मंगलवार सुबह एक्ट्रेस मुंबई के ऑटो रिक्शा में नजर आई। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Stree 2: इस बार चंदेरी में होगा सरकटे का आतंक, 'स्त्री 2' की शूटिंग हुई शुरू, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

    ऑटो रिक्शा में नजर आईं श्रद्धा कपूर

    श्रद्धा कपूर मंगलवार सुबह-सुबह अपनी शूटिंग के लिए रवाना हुई। इस दौरान वह अपनी लग्जरी कार में नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा में नजर आई।  श्रद्धा अपनी महंगी और शानदार कार को छोड़कर ऑटो से शूटिंग पर निकली। इस दौरान मीडिया ने उन्हें अपने कैमरों में कैद किया। इस मौके पर उन्होंने लाइट ग्रीन टॉप और ब्लू जींस कैरी किया हुआ था।  बिना मेकअप के भी श्रद्धा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

     फैंस की भारी भीड़ नजर आई

    श्रद्धा कपूर की एक झलक पाने के लिए वहां हजारों फैंस की भीड़ पहुंची, जिसके चलते एक्ट्रेस को अपने चेहरे पर मास्क लगाना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से मराठी में बातचीत भी की। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक ब्रैंड शूट के लिए वे ऑटो से वर्सोवा जेट्टी पहुंची थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

    श्रद्धा कपूर को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था। इसके अलावा अब एक्ट्रेस जल्द राजकुमार राव के साथ हॉरर स्त्री 2 में नजर आएगी। इस मूवी को  अमर कौशिक के डायरेक्ट कर रहे हैं। तो वहीं जियो स्टूडियो और दिनेश विजान इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस मूवी में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor Aditya Roy: 'फिल्म में देखना चाहते हैं साथ' फैंस की श्रद्धा-आदित्य से डिमांड, देखें वीडियो