Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी छोटी बहन भी है श्रद्धा कपूर की, शेयर की प्‍यारी तस्‍वीर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 10:41 AM (IST)

    वैसे तो श्रद्धा कपूर इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त हैं, मगर हाल ही में उन्‍होंने अपनी 'एंजिल' सिस्‍टर वेदिका के साथ काफी अच्‍छा पल बिताया।

    मुंबई। वैसे तो श्रद्धा कपूर इन दिनों कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं, मगर हाल ही में उन्होंने अपनी कजिन सिस्टर वेदिका के साथ काफी अच्छा पल बिताया। उनकी ये बहन बहुत ही क्यूट है और उम्र में बहुत ही छोटी है। इस महीने के अंत में वेदिका एक साल की हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह संग डांस कर रही थीं डिंपल यादव और बाहर जल रही थीं गाडि़यां

    श्रद्धा ने अपनी इस क्यूट सिस्टर के साथ बहुत ही प्यारी फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो में उनके भाई सिद्धार्थ कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "Chillaxing with our angel sis''।

    वहीं अगर श्रद्धा की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वो शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। उनकी दो फिल्में आने हैं। इनमें एक टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी' है तो दूसरी फरहान अख्तर के साथ 'रॉक ऑन 2' है। इसमें अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। 'बागी' में श्रद्धा खतरनाक स्टंट्स करती भी दिखेंगी।

    सलमान खान के प्राइवेट कॉटेज में क्या कर रही हैं लूलिया?