सलमान खान के प्राइवेट कॉटेज में क्या कर रही हैं लूलिया?
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट की, हंगामा ही मच गया। दरअसल, फोटो की लोकेशन को लोगों ने पहचान लिया।

नई दिल्ली। सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट की, हंगामा ही मच गया। दरअसल, फोटो की लोकेशन को लोगों ने पहचान लिया। अब भले ही सलमान अपनी इस रोमानियन गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी कहने से कतराते हों, मगर हर बार दोनों के बीच की नजदीकियां सब साफ बयां कर देती हैं।
VIDEO : 'की एंड का' का मोशन पोस्टर जारी, करीना ने अर्जुन को पहनाया मंगलसूत्र
पिछले दिनों सलमान की बर्थडे पार्टी और फिर पनवेल स्थित उनके फाॅर्महाउस में नजर आईं लूलिया अब उनके खास कॉटेज में दिखाई दीं। पूरा मामला कुछ यूं है। रविवार को लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जो सलमान के प्राइवेट कॉटेज में ली गई है। अक्सर वीकेंड पर जब सलमान लोनावला में 'बिग बॉस-9' की शूटिंग करते हैं तो वो इस कॉटेज में ठहरते हैं। ये 'बिग बॉस' का ही हिस्सा है।
'साला खड़ूस' की हीरोइन से 'क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े से है ये खास कनेक्शन
When u like it #watching #interesting #gotme #apple #red #instapic

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।