Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के प्राइवेट कॉटेज में क्‍या कर रही हैं लूलिया?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2016 12:52 PM (IST)

    सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट की, हंगामा ही मच गया। दरअसल, फोटो की लोकेशन को लोगों ने पहचान लिया।

    नई दिल्ली। सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट की, हंगामा ही मच गया। दरअसल, फोटो की लोकेशन को लोगों ने पहचान लिया। अब भले ही सलमान अपनी इस रोमानियन गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी कहने से कतराते हों, मगर हर बार दोनों के बीच की नजदीकियां सब साफ बयां कर देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : 'की एंड का' का मोशन पोस्टर जारी, करीना ने अर्जुन को पहनाया मंगलसूत्र

    पिछले दिनों सलमान की बर्थडे पार्टी और फिर पनवेल स्थित उनके फाॅर्महाउस में नजर आईं लूलिया अब उनके खास कॉटेज में दिखाई दीं। पूरा मामला कुछ यूं है। रविवार को लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जो सलमान के प्राइवेट कॉटेज में ली गई है। अक्सर वीकेंड पर जब सलमान लोनावला में 'बिग बॉस-9' की शूटिंग करते हैं तो वो इस कॉटेज में ठहरते हैं। ये 'बिग बॉस' का ही हिस्सा है।

    When u like it #watching #interesting #gotme #apple #red #instapic

    A photo posted by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on

    'साला खड़ूस' की हीरोइन से 'क्रिकेट हीरो' प्रणव धनवड़े से है ये खास कनेक्शन

    इस फोटो में लूलिया सेव खाती नजर आ रही हैं। ऐसी चर्चाएं भी जोरों पर हैं कि वो और सलमान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि सलमान अब तक इस रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोले हैं। खैर, आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का प्रमोशन करने 'बिग बॉस' के सेट पर पहुंचे थे। शूटिंग के बाद वो सलमान के इसी कॉटेज में ही रूके थे, जिसकी फोटो उन्होंने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर भी की थी।